IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू हो रही ODI सीरीज़ में टीम की घोषणा हो चुकी है। लेकिन कप्तान शुभमन गिल का इसमें नाम नहीं है। उनकी चोट के कारण फैंस काफी परेशान थे और लगातार यही सवाल कर रहे थे कि गिल आखिर कब फिट होकर मैदान पर उतरेंगे। अब उनके बारे में बड़ी और राहत देने वाली अपडेट सामने आई है।
पहले टेस्ट में लगी चोट बनी परेशानी
शुभमन गिल को ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से वे पहले टेस्ट से बाहर हुए और फिर दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए। चोट गंभीर न होते हुए भी उन्हें आराम की जरूरत थी, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें ODI टीम में शामिल नहीं किया। KL राहुल इस सीरीज़ में कप्तानी संभालेंगे।
तेजी से रिकवरी कर रहे हैं शुभमन गिल
Revsports की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं। हर दिन उनकी फिटनेस में सुधार देखा जा रहा है। टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों को उम्मीद है कि वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि गिल के T20 सीरीज़ में खेलने की उम्मीद काफी मजबूत हो गई है।
कब शुरू होगी T20 सीरीज़?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज़ 9 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि गिल इसी सीरीज़ के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। पहला T20 मुकाबला कटक में खेला जाएगा और संभावना है कि गिल वहीं पहला मैच खेलकर इस साल की अपनी शानदार वापसी का आगाज करेंगे।
टीम इंडिया को गिल की वापसी से मिलेगा बड़ा सहारा
टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल की कमी साफ तौर पर महसूस की गई। ODI सीरीज़ में भी उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए चुनौती बन सकती है। लेकिन फैंस के लिए खुशखबरी है कि T20 में उनका लौटना लगभग तय माना जा रहा है। अगर वे पूरी तरह फिट होकर लौटते हैं, तो मैदान पर एक बार फिर उनकी क्लासिक बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी।





