Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Parineeti Chopra Son First Photo: परीणिति चोपड़ा ने दिखाई बेटे की पहली झलक राघव चड्ढा के साथ नाम जानकर फैंस हो गए दीवाने

By
On:

Parineeti Chopra Son First Photo: परीणिति चोपड़ा और राघव चड्ढा पैरेंटहुड का भरपूर आनंद ले रहे हैं. बेटे के जन्म के एक महीने बाद अब इस कपल ने अपने लाडले की पहली झलक दुनिया के साथ साझा की. इसके साथ उन्होंने अपने बेटे का खूबसूरत नाम भी बता दिया. तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई.

एक महीने बाद दिखाई बेटे की झलक

परीणिति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था. ठीक एक महीने बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली झलक साझा की. तस्वीरों में परीणिति और राघव अपने बेटे के छोटे पैरों को प्यार से चूमते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों ने उसके नन्हे हाथों को थाम रखा है. हालांकि चेहरे का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन प्यार और अपनापन तस्वीरों में साफ झलक रहा है.

बेटे का नाम रख दिया नीर

सबसे खास बात यह रही कि इस कपल ने अपने बेटे का नाम भी बता दिया. परीणिति ने कैप्शन में लिखा कि नीर का अर्थ पवित्रता, दिव्यता और अनंतता है. यह नाम पानी और प्रेम के स्वरूप को दर्शाता है. नाम की इस अनोखी परिभाषा ने सभी का दिल जीत लिया. फैंस लगातार कमेंट कर लिख रहे हैं कि यह बेहद खूबसूरत और अर्थपूर्ण नाम है.

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

जैसे ही परीणिति ने बेटे की झलक और नाम साझा किया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की लाइन लग गई. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दीं. फैंस ने लिखा कि नीर नाम जितना प्यारा है, उतना ही गहरा और भावपूर्ण भी है. परीणिति के पोस्ट पर लोग लगातार प्यार बरसा रहे हैं.

परीणिति और राघव ने ऐसे शुरू की थी जिंदगी की नई पारी

परीणिति और राघव ने 17 सितंबर 2023 को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी. अगस्त 2025 में परीणिति ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. अब बेटे के आने से उनकी जिंदगी में खुशियों की नई शुरुआत हुई है. दोनों का यह पहला बच्चा है और परिवार बेहद खुश है.

Read Also:बिहार में नई सरकार का गठन तेज रफ्तार से जारी NDA की अहम बैठक आज शपथ ग्रहण कल

फैंस को पसंद आया कपल का प्यार भरा अंदाज़

फैंस कह रहे हैं कि जिस तरह से दोनों ने नीर की पहली झलक बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ साझा की है, यह बहुत सुंदर है. कपल ने प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए चेहरा नहीं दिखाया लेकिन प्यार भरे पल फैंस के लिए काफी रहे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News