Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Homemade Mosquito Killer:मच्छरों का इलाज छुपा है आपकी रसोई में, ऐसे बनाएं 100% असरदार घरेलू मच्छर भगाने वाला

By
On:

Homemade Mosquito Killer: आजकल चाहे सर्दी हो या गर्मी, मच्छरों का आतंक हर मौसम में बना रहता है। ये छोटे-छोटे कीड़े न सिर्फ नींद और सुकून खराब करते हैं बल्कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और ज़ीका जैसे खतरनाक रोग भी फैलाते हैं। बाजार में मिलने वाले कॉइल, स्प्रे और लिक्विड इलेक्ट्रिक मच्छर तो भगाते हैं, लेकिन उनके रसायन से सेहत को नुकसान भी होता है। ऐसे में घर पर बने नेचुरल मच्छर भगाने वाले उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं।

क्यों ज़रूरी है प्राकृतिक मच्छर भगाने वाला?

बाजार के उत्पादों में मौजूद केमिकल खासकर बच्चों, बुजुर्गों और दमा से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। वहीं घरेलू नुस्खों से बने रिपेलेंट न तो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और न ही सांस लेने में दिक्कत। सबसे बड़ी बात, ये चीजें आपकी रसोई में ही मौजूद होती हैं और जेब पर भी भारी नहीं पड़तीं।

ऐसे बनाएं घरेलू मच्छर भगाने वाला (सबसे आसान तरीका)

इस नैचुरल रिपेलेंट को बनाने के लिए सिर्फ तीन चीजें चाहिए—
कपूर, सरसों का तेल और तेज पत्ता।

  • सबसे पहले कपूर को अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर में थोड़ा सा सरसों का तेल मिला दें।
  • तेज पत्तों को मसलकर इस तेल में डालें।
  • मिश्रण को किसी छोटी कटोरी में रखकर शाम को जला दें।

इसका धुआं घर में मौजूद मच्छरों को तुरंत खत्म करने का काम करता है और माहौल भी सुगंधित बनाता है।

घरेलू रिपेलेंट के फायदे — सेहत और माहौल दोनों के लिए फायदेमंद

कपूर का धुआं हवा को शुद्ध करता है और मच्छरों को पास नहीं आने देता। सरसों का तेल लंबे समय तक असर बनाए रखता है। वहीं तेज पत्ता जलाने से तुरंत मच्छर भागते हैं। सबसे खास बात—इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं होता और यह पूरी तरह पर्यावरण-फ्रेंडली है।

बाजार के मुकाबले किफायती और असरदार

महंगे कॉइल और स्प्रे सिर्फ कुछ घंटों तक असर दिखाते हैं, जबकि ये घरेलू तरीका कम लागत में ज्यादा असर करता है। इसे रोजाना शाम के समय जलाने से घर के मच्छर धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म होने लगते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल घरेलू पूजा या वातावरण की सफाई के लिए भी किया जाता है, इसलिए दुष्प्रभाव की चिंता भी नहीं रहती।

Read Also:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए

मच्छरों से बचाव के लिए अतिरिक्त टिप्स

घरेलू रिपेलेंट के साथ-साथ कुछ और देसी उपाय भी अपनाएं जैसे—

  • घर के आसपास साफ-सफाई रखें
  • पानी जमा न होने दें
  • खिड़कियों पर जाली लगाएं
  • रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News