Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वन विभाग में पदस्थ आरक्षक ने खरीदी करोड़ों की जमीन

By
On:

संध्या दैनिक खबरवाणी बैतूल

बैतूल। जिला मुख्यालय में पदस्थ वन विभाग के एक आरक्षक जिनकी पत्नी भी जिला प्रशासन में पदस्थ हैं ने कुछ ही समय पहले बैतूल फोरलेन के खूबसूरत तितली चौराहे पर लगभग ढाई एकड़ जमीन खरीदी है। जिसकी बाजार की कीमत कई करोड़ रुपए से ऊपर है। बैतूल नगर में जमीन की कीमतेंं आसमान छू रही हैं और एक सामान्य शासकीय कर्मचारी अपने आशियाने के लिए 800 से हजार स्क्वेयर की जमीन भी बमुश्किल खरीद पाता है वहीं इन आरक्षक महोदय ने करोड़ों रुपए की जमीन अपने सपनों का महल बनाने के लिए खरीदी है। सूत्र बताते हैं कि यह पदस्थ तो बैतूल में हैं पर किस्मत के अवैध खेल का कारोबार का भी संचालन आठनेर क्षेत्र में करते हैं जो इनकी कमाई की प्रमुख स्रोत है। इन पर शीघ्र ही लोकायुक्त का शिकंजा कसने की जानकारी भी मिल रही है। कोई भी आरक्षक अपनी मासिक तनख्वाह से इतनी बड़ी और महंगी जमीन नहीं खरीद सकता यदि इनके जीवनभर की पगार का हिसाब भी लगाया जाए तब भी ये वह आंकड़ा नही छू सकते जिस कीमत में ये जमीन खरीदी गई है। उसका भुगतान इनके अवैध करोबार से की कमाई से होना बताया जा रहा है जो प्रतिमाह लाखों रुपए में है। इनके साथ इस कारोबार में बैतूल और आठनेर के युवक संलिप्त बताए जा रहे हैं। जिनका पुराना पुलिस रिकार्ड भी है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News