मुलताई -Yuvti Ka Shav Mila – नगर के ताप्ती सरोवर में एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह युवती रोजाना ताप्ती पर मॉर्निंग वॉक के लिए आती थी। युवती की पहचान मोनिका पुत्री दिगम्बर धुर्वे (29 साल) के तौर पर हुई है।
परिजनों का कहना है कि मोनिका सुबह घर से 5 बजे घूमने निकली थी, देर तक घर नहीं आई तो उसे खोजा गया। इसी दौरान ताप्ती पर एक युवती का शव होने की सूचना मिलने पर जाकर देखा तो वह मोनिका थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। मोनिका के भाई पवन ने बताया कि मोनिका की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, उसका उपचार भी करवाया जा रहा था।