Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कांग्रेस से निकाले जाएंगे लक्ष्मण सिंह? पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर उठे सवाल

By
On:

अपनी ही पार्टी कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ अब गाज गिरना तय माना जा रहा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने इसके संकेत दिए हैं. पार्टी की लक्ष्मण रेखा कई बार लांघ चुके लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है. बता दें कि लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी से लेकर उमर अब्दुल्ला पर आपत्तिजनक बयानबाजी की है.

लक्ष्मण सिंह के स्पष्टीकरण से पार्टी संतुष्ट नहीं
बार-बार पार्टी विरोधी बयान देने के कारण लक्ष्मण सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया. जो सफाई उन्होने दी, उससे पार्टी की अनुशासन समिति संतुष्ट नहीं है. वहीं, राहुल गांधी ने भी मध्यप्रदेश के दौरे पर ये स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निकाला जाना तय हो चुका है. इस संबंध में एआईसीसी में औपचारिकता भी पूरी कर ली गई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बयान जारी कर लक्ष्मण सिंह के निष्कासन को लेकर इशारा भी कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दे चुके हैं संकेत
स्वदेश शर्मा का कहना है "अनुशासनहीनता के मामले में कांग्रेस में बीजेपी की तरह से दिखावा नहीं है. चाहे छोटा नेता हो या बड़ा, सांसद हो या विधायक सब समान हैं. जो भी अनुशासनहीनता करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है." प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी से जब पत्रकारों ने लक्ष्मण सिंह की अनुशासनहीनता को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था "आप इंतजार कीजिए. जल्द सब आपके सामने आएगा." उन्होंने इशारे में ये पहले ही बता दिया था "पार्टी लक्ष्मण सिंह की अनुशासनहीनता को इस बार बख्शने वाली नहीं है."

इस बार लक्ष्मण सिंह के बयान बनेंगे मुसीबत
बता दें कि कुछ दिन पहले लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा था. लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोच समझकर बोलन की सलाह दी थी. उन्होंने राबर्ट वाड्रा पर भी टिप्पणी की. कहा था ठइन दोनों का बचपना जाने कब जाएगा." इसी तरह से उन्होंने उमर अब्दुल्ला को लेकर विवादित बयान दिया था. पहलगाम में हुई घटना पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया था "उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News