Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

42 साल पहले सनी देओल ने लंदन से दूध मंगाकर रखी अपनी फिटनेस बरक़रार, जानिए क्यों?

By
On:

Sunny Deol: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सनी देओल का फिल्मी करियर आज 42 सालों के बाद भी चमक दमक रहा है. 1983 में शुरू हुई उनकी अभिनय की पारी आज भी लोगों के दिल जीत रही है. इन दिनों सनी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जाट के जरिए सनी एक बार फिर से मार-धाड़ और एक्शन करते हुए नजर आएंगे. सनी देओल की पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में ज्यादा रही है. सनी की रौबदार आवाज, दमदार डायलॉग डिलीवरी और गुंडों की जमकर पिटाई ये छवि फैंस के दिलों में बसी हुई है. सनी ने इन सब चीजों के अलावा अपनी तगड़ी बॉडी के जरिए भी फैंस का दिल जीता है. सनी ने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपनी फिटनेस से भी फैंस को मुरीद बना लिया था. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन दिनों सनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए लंदन से दूध मंगाकर पीया करते थे.

लंदन जाकर बनाई थी तगड़ी बॉडी
सनी देओल को लेकर ये खुलासा एक्टर विन्दु दारा सिंह ने किया था. दरअसल सनी को अपनी डेब्यू फिल्म बेताब (1983) में एक्शन और रोमांटिक दोनों ही तरह के अवतार में नजर आना था. इसके लिए एक्टर ने लंदन जाकर बॉडी बिल्डिंग की थी और अच्छी खासी बॉडी बना ली थी. विन्दु ने कहा था कि सनी ने लंदन में बहुत मसल्स बना लिए थे. सनी ने मुझसे कहा था कि उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग दो से तीन महीने में शुरू होगी. इसके बाद विंदु ने सनी से कहा था कि ये लंदन के दूध और पनीर खाकर बनाई गई बॉडी है, भारत जाते ही मसल्स कम हो जाएंगे. विंदु की इस बात ने सनी को चिंता में डाल दिया था.

सनी ने लंदन से मंगाए थे दूध के डिब्बे
सनी देओल, विंदु की बात से परेशानी में थे. लेकिन उन्होंने इसके लिए एक तरकीब निकाल ली थी. जब सनी की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब एक बार सनी, विंदु को एक कमरे में ले गए. वहां दूध के डिब्बे रखे हुए थे. सनी ने विंदु को बताया था कि ये दूध उन्होंने लंदन से मंगवाया है.

हिट हुई थी सनी की डेब्यू फिल्म
सनी देओल के साथ बेताब में एक्ट्रेस अमृता सिंह नजर आई थीं. ये अमृता की भी डेब्यू फिल्म थी. दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अब सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News