2 Head Snake Video: 17 साल से जिन्दा है ये 2 मुँह वाला सांप, वैज्ञानिक भी हैरान

बढ़ते समय के साथ लगातार हमें चौकाने वाले तथ्य सामने आते रहते है जो हमें ही नहीं बड़े बड़े वैज्ञानिकों को भी सख्ते में डाल देते है।  दरअसल इन दिनों एक 2 मुँह वाले ब्लैक रैट स्नेक की तसवीरें वायरल हो रही है
ख़ास बात ये है की ये सांप 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका है और अभी भी स्वस्थ है इससे वैज्ञानिक भी हैरान है 
सामान्य तौर पर हर जीव के जीवित रहने की एक उम्र सीमा होती है, लेकिन ब्लैक रैट स्नेक ने अपने लंबे हैंडलर्स को तब चौंका दिया। इस दो मुंह वाले सांप की उम्र 17 साल से अधिक हो चुकी हैं जो वैज्ञानिकों को भी चौंका रही है। सामने आई एक रिपोर्ट की मने तो इस दो मुंहे सांप के बारे में लिखा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ये ब्लैक रैट सांप अपने आयुसीमा को पार कर चुका है। साल 2005 में ये सांप एक अमेरिकी लड़के को मिला था, जिसके बाद इसे अमेरिका के केप गिरार्डो कंजर्वेशन नेचर सेंटर में रखा गया था। 17 साल की उम्र में भी ये दो मुंह वाला सांप पूरी तरह स्वस्थ है।
जीव वैज्ञानिकों की माने तो ये सांप करोड़ों में एक है। वैसे ही ब्लैक रैट स्नेक लाखों में एक पाए जाते हैं और ये सांप और खास बन गया है, क्योंकि ये 17 साल की उम्र को पार कर चुका है। ब्लैक रैट स्नेक के मुंह दो होते हैं, लेकिन उनके पेट एक ही होते हैं। वो दोनों मुंह से खाना खाते हैं, ताकि दोनों मुंह तो संतुष्टी मिले। ऐसे सांपों को एक वक्त में एक ही मुंह से खाना मिलता होगा, इसीलिए ये ज्यादा दिन जंदा नहीं रहते हैं। ब्लैक रैट स्नेक ज़हरीले नहीं होते हैं। ये सांप तब तक हमला नहीं करते हैं, जब तक उन्हें कोई चोट नहीं पहुंचाता है।

Source – Internet 

Leave a Comment