18 साल की लड़की को 60 साल के युवक हुआ प्यार, तस्वीर शेयर कर कपल ने बताई अपनी लवस्टोरी,

By
On:
Follow Us

Viral News – 18 साल की लड़की को 60 साल के युवक हुआ प्यार, तस्वीर शेयर कर कपल ने बताई अपनी लवस्टोरी,

ये भी पढ़े – रोटी बनाते-बनाते ग्राम पानी करने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, वीडियो देख शख्स के फैन हुए लोग,

Viral News – प्यार उम्र, रंग, जाती और धर्म नहीं देखता। किसी से भी हो जाता है। क्या जवान और क्या बुजुर्ग जिस पर ये दिल आ गया ये उसी का हो गया। इन बातों को एक कपल बिल्कुल सच साबित करता है। जिनके उम्र में 42 साल का फासला है। दरअसल, एक 18 साल की लड़की 60 साल के बुजर्ग को अपना दिल दे बैठी है। कपल का दावा है कि वे लोग इस रिश्ते से खुश हैं और दुनिया वाले क्या कह रहे हैं इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है।

ये भी पढ़े – Train in Fog – घने कोहरे में ड्राइवर को ट्रैन चलाना बढ़ा मुश्किल, वीडियो की वायरल,

कपल ने बताई अपनी लवस्टोरी

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम कीशा लुइस है और वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फिटनेस एक्सपर्ट है। लड़की के बुजुर्ग बॉयफ्रेंड का नाम दिमित्रियास है। लड़की का मानना हा कि लोग उसके इस रिश्ते से जलते हैं इसलिए वे उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। कपल फिटनेस फ्रिक है। कपल सोशल मीडिया पर रोमांटिक वीडियो के साथ-साथ जिम में एक्सरसाइज करने का वीडियो शेयर करते रहता है। साल 2022 में इनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी जब दोनों लोगों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था। लड़की ने बताया कि वह दिमित्रियास को देखते ही पहली नजर में अपना दिल उसे दे बैठी थी।