Train in Fog – घने कोहरे में ड्राइवर को ट्रैन चलाना बढ़ा मुश्किल, वीडियो की वायरल,
ये भी पढ़े – Gold Silver Price Today – आज सोने-चांदी की बढ़ती दिखी कीमत, जानिए 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट,
Train in Fog – अक्सर आपने देखा होगा कि ठंड के मौसम में ट्रेनें काफी लेट चलती हैं। कोई ट्रेन 4-5 घंटे लेट होती है तो कोई 8-9 घंटे लेट चलती है। कई ट्रेनों को तो कैंसिल करना पड़ता है। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात का सबूत देते हुए सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रेन को घने कोहरे में चलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि आपकी ट्रेन लेट क्यों होती है?
Speed of New India 🇮🇳#VandeBharat #GatisheelBharat pic.twitter.com/H35uV9RPZG
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 9, 2023
ये भी पढ़े – Oppo Find X7 सीरीज कब लॉन्च होगी? जानिए क्या होगी कीमत और स्पेसिफिकेशन,
कोहरे में ट्रेन चलाना होता है मुश्किल काम
घने कोहरे में ट्रेन चलाना काफी मुश्किल काम होता है। सर्दियों में ड्राइवर को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक ट्रेन घने कोहरे की मोटी चादर को चीरते हुए आगे बढ़ रही है। ट्रेन के सामने कोहरे के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। ड्राइवर को पटरी तक नहीं दिख रही है और सामने भी मुश्किल से 2-3 मीटर तक ही दिख पा रहा है। इसके बावजूद भी ट्रेन काफी रफ्तार से चल रही है। जब थोड़ा बहुत कोहरा कम हो रहा है तब बीच-बीच में पटरियां और आस-पास लगे खंभे नजर आ जा रहे हैं।