Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रामपुर के टांडा में 15 हजार पासपोर्ट बने, पुलिस जांच में जुटी

By
On:

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा कस्बा में लगभग 15 हजार से अधिक लोगों के पासपोर्ट बने हुए हैं. एक छोटे से कस्बे में इतनी बड़ी संख्या में बने पासपोर्ट को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मुरादाबाद में हुई सोना तस्करी के बाद पुलिस उन लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री को चेक कर रही है जिनके पासपोर्ट बने हुए हैं. पुलिस की खुफिया विभाग की टीम टांडा में बने पासपोर्टों की जांच कर रही हैं. करीब 18 से अधिक लोगों के पासपोर्ट बने हुए हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को भी चेक किया जा रहा है. एसपी रामपुर के अनुसार, जिन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ज्यादा है. उनकी भी जांच करवाई जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि टांडा में रहने वाले 150 युवक तस्करी में शामिल हैं.

मुरादाबाद पुलिस के द्वारा सोना तस्करी करने के मामले में रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के मोहम्मद मुतालिब, शाने आलम, जहीरूद्दीन और जुल्फिकार अली 23 मई को दुबई की फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे. मुंबई से फ्लाइट लेकर दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरे थे. यहां से टैक्सी करके रामपुर पहुंचे थे, तभी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मुरादाबाद जिले में बाईपास के पास बंद पड़े टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने कस्टम ऑफिसर बताकर उनकी कार को रुकवा लिया था. जांच के बहाने तमाम लोगों को एक जंगल में ले गए थे. इस दौरान तस्कर का एक साथी चलती गाड़ी से कूद कर भाग निकला था. उसने नजदीकी गांव वालों को किडनैपिंग की जानकारी दी थी.

तस्करों के पेट से मिले 29 कैप्सूल
ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो किडनैपर और चार सोना तस्करों को पकड़ लिया गया था. चारों के पेट से पुलिस को 29 कैप्सूल मिली थीं. जिनका वजन लगभग 30 ग्राम से लेकर 40 ग्राम है. इन कैप्सूलों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

कौन है सोना तस्करों का फाइनेंसर?
मुरादाबाद पुलिस ने सोना तस्करी में फाइनेंस कर रहे शाहिद को पकड़ा है. शाहिद इस तस्करी गैंग का फाइनेंसर है जो खुद गैंग का मेंबर है. यह फाइनेंसर तस्करों को दुबई भेजा करता था जिन्हें 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपए एक बार तस्करी करने के दिए जाते थे. मुरादाबाद पुलिस ने चार सोना तस्करों के पास से उनके पेट से 29 सोने के कैप्सूल बरामद किए हैं. तस्करों के पास से जो कैप्सूल बरामद किए गए हैं उनका वजन 1 किलो से ज्यादा है. मुरादाबाद पुलिस के द्वारा जो सोना बरामद किया है उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News