Zoom Meeting ka Video – शख्स को हिंदी बोलना पड़ा भरी, बीच मीटिंग में कर्मचारियों के बीच हो गया विवाद, वीडियो हुआ वायरल,
ये भी पढ़े – Bache ka Video – बच्चे ने उड़ाए लोगो के होश, टायर से हावा निकाल फुटबॉल में भरते वीडियो हुआ वायरल,
Zoom Meeting ka Video – सोशल मीडिया पर आपने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें Zoom call के दौरान लोगों की हरकतें वायरल हो जाती हैं। कोई रोमांस करते हुए पकड़ा जाता है तो कोई दूसरे कॉल पर किसी और से बाते करते हुए मिलता है। ऐसी ही कई घटनाएं होती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। ऐसे ही Zoom Call पर घटी एक घटना फिर से वायरल हो रही है। जिसमें ऑफिस की मीटिंग के दौरान कुछ कर्मचारी आपस में ही भिड़ जाते हैं।
Kalesh b/w Colleagues over one Guy was speaking Hindi during Team Zoom meeting pic.twitter.com/iiCnvpsc7V
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 30, 2023
बीच मीटिंग में कर्मचारियों के बीच हो गया विवाद
ऐसा क्यों होता है आप सुन लेंगे तो अपना सिर पीटने लगेंगे। दरअसल इस मीटिंग में ऑफिस के कर्मचारी नए साल के जश्न को लेकर कुछ प्लानिंग कर रहे होते हैं। तभी एक शख्स हिंदी में अपनी बातें रखने लगता है। इस दौरान एक दूसरा आदमी उसे टोकता है कि मीटिंग में और भी ऐसे लोग हैं जिन्हें हिंदी समझ में नहीं आती इसलिए अपनी बात को इंग्लिश में ही जारी रखें। शख्स इंग्लिश में बात करने लगता है लेकिन कुछ देर बाद वह शख्स फिर से हिंदी में बात करने लगता है।