Yuvak ne khaya jehrila padarth : सत्तू समझ कर युवक ने खा लिया जहरीला पदार्थ

By
On:
Follow Us

बैतूल{Yuvak ne khaya jehrila padarth} बैतूलबाजार थाना क्षेत्र मे एक युवक ने सत्तू समझ कर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शंभू उइके उम्र 40 वर्ष निवासी बैतूल बाजार आज 1:00 बजे के आसपास सोकर उठा और सत्तू समझकर चींटी मारने का पाउडर खा लिया जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन तत्काल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment