Worlds Expensive Insect – आज के इस इंटरनेट के ज़माने में सभी को सोशल मीडिया की आदत लग चुकी है ऐसे में अब लोग या तो शो ऑफ़ करने या फिर शौक से कई जानवर पालते हैं। इन जानवरों में कुत्ते बिल्ली और घोड़े आम तौर पर शामिल होते हैं।
लेकिन कभी कभी कुछ लोगो को कई दूसरे तरह के जीव जंतु पालने का शौक भी लग जाता है। इन दिनों एक कीड़े की चर्चा इंटरनेट पर तेज हो रही है जिसकी कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है।
Also Read – Maruti Suzuki YY8 – मार्केट में आने वाली है Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 400km की रेंज

खास किस्म का है कीड़ा | Worlds Expensive Insect
जिस कीड़े की हम बात कर रहे हैं उसका नाम स्टैग बीटल ये एक खास प्रजाति का कीड़ा है जिसका आकार भले ही छोटा सा होता है . इसके बावजूद भी कई लोग इसे खरीदने के लिए लाखों-करोड़ों खर्च कर देते हैं. आपको बता दें कि इस कीड़े की कीमत जितनी है, उतने में एक से एक लग्जरी गाड़ियां और आलीशान घर आ जाए।
स्टैग बीटल के खरीदार इसके लिए ₹50 लाख से लेकर ₹1.5 करोड़ तक खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं. आपको बता दें कि इस कीड़े का इस्तमाल महंगी दवाइयां बनाने में किया जाता है यही एक बड़ी वजह है की इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. इसी वजह से इस कीड़े की प्रजाति पर लुप्त होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
Also Read –Wheat Registration – समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का पंजीयन 6 से, शुरू होगी नवीन पंजीयन व्यवस्था
इस तरह का होता है ये कीड़ा | Worlds Expensive Insect
स्टैग बीटल किसी आम कीड़े की तुलना में काफी अलग होता है. इसके सींग की तरह दो आकार बाहर की ओर निकले होते हैं. 2 स्टैग बीटल जब आपस में लड़ाई करते हैं तो ये किसी सुमो रेसलर जैसे एक-दूसरे को पीछे तक धकेलने की कोशिश करते हैं. एक स्टैग बीटल को वयस्क होने में सिर्फ कई हफ्तों का समय लगता है. कई देशों में इस कीड़े को विलुप्त होने की श्रेणी में डाल दिया गया है |






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.