Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Worlds Expensive Insect – करोड़ों में है इस कीड़े की कीमत, बढ़ रहा है लुप्त होने का खतरा  

By
Last updated:

Worlds Expensive Insectआज के इस इंटरनेट के ज़माने में सभी को सोशल मीडिया की आदत लग चुकी है ऐसे में अब लोग या तो शो ऑफ़ करने या फिर शौक से कई जानवर पालते हैं। इन जानवरों में कुत्ते बिल्ली और घोड़े आम तौर पर शामिल होते हैं।

लेकिन कभी कभी कुछ लोगो को कई दूसरे तरह के जीव जंतु पालने का शौक भी लग जाता है। इन दिनों एक कीड़े की चर्चा इंटरनेट पर तेज हो रही है जिसकी कीमत करोड़ो में  आंकी जा रही है। 

Also Read – Maruti Suzuki YY8 – मार्केट में आने वाली है Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 400km की रेंज

Credit – Internet

खास किस्म का है कीड़ा | Worlds Expensive Insect 

जिस कीड़े की हम बात कर रहे हैं उसका नाम स्टैग बीटल ये एक खास प्रजाति का कीड़ा है जिसका आकार भले ही छोटा सा होता है . इसके बावजूद भी कई लोग इसे खरीदने के लिए लाखों-करोड़ों खर्च कर देते हैं. आपको बता दें कि इस कीड़े की कीमत जितनी है, उतने में एक से एक लग्जरी  गाड़ियां और आलीशान घर आ जाए।

स्टैग बीटल के खरीदार इसके लिए ₹50 लाख से लेकर ₹1.5 करोड़ तक खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं. आपको बता दें कि इस कीड़े का इस्तमाल महंगी दवाइयां बनाने में किया जाता है यही एक बड़ी वजह है की इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. इसी वजह से इस कीड़े की प्रजाति पर लुप्त होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। 

Also Read –Wheat Registration – समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का पंजीयन 6 से, शुरू होगी नवीन पंजीयन व्यवस्था

इस तरह का होता है ये कीड़ा | Worlds Expensive Insect 

स्टैग बीटल किसी आम कीड़े की तुलना में काफी अलग होता है. इसके सींग की तरह दो आकार बाहर की ओर निकले होते हैं. 2 स्टैग बीटल जब आपस में लड़ाई करते हैं तो ये किसी सुमो रेसलर जैसे एक-दूसरे को पीछे तक धकेलने की कोशिश करते हैं. एक स्टैग बीटल को वयस्क होने में सिर्फ कई हफ्तों का समय लगता है. कई देशों में इस कीड़े को विलुप्त होने की श्रेणी में डाल दिया गया है |

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Worlds Expensive Insect – करोड़ों में है इस कीड़े की कीमत, बढ़ रहा है लुप्त होने का खतरा  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News