Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोहली पर हमें गर्व, उनके खिलाफ शिकायत सस्ती लोकप्रियता, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान 

By
On:

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बेंगलुरु भगदड़ मामले में सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से शिकायत दर्ज करने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शिकायतकर्ता की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया है।
कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा कि कोहली पर हमें गर्व है। उन्होंने 18 साल तक कर्नाटक की टीम आरसीबी के लिए कड़ी मेहनत की। हर साल मेहनत करते रहे और आखिरकार इस साल उनकी मेहनत का फल मिला। लेकिन, सस्ती लोकप्रियता के लिए बेंगलुरु भगदड़ मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इसतरह शिकायतकर्ता को शर्म आनी चाहिए जो कोहली के नाम पर सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कोहली ने आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में अहम रोल अदा किया है। वे एक दीवार के तौर पर टीम के साथ 18 साल तक खड़े रहे। टीम ने आईपीएल में अपनी पहली जीत सुनिश्चित की, तब उनकी आंखों से बहते आंसू को पूरे देश ने देखा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उसकी शिकायत पर कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगा। इसतरह के शिकायतकर्ता अपनी घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं।
बता दें कि 6 जून को कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News