WCL News – कलेक्टर के सख्त तेवर बोले बर्दाश्त नहीं होंगे दहशतगर्द  

By
On:
Follow Us

अतिशीघ्र सलाखों के पीछे होंगे अपराधी 

WCL Newsबैतूल – नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के सख्त तेवर उस समय देखने को  मिले जब वे अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के साथ सारणी में कोयला चोरी के घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं। पुलिस अपना काम कर रही है। बहुत जल्दी अपराधी गिरफ्तार किये जायेगे। 

ग्रामीणों के मन में सुरक्षा को लेकर भय

दरअसल मंगलवार को सारणी में कोयला खदान हथियार बंद स्क्रैप चोरों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने से ग्रामीणों के मन में सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ था। इसी को दूर करने के लिए घटनास्थल पर कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। 

आमजन की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं | WCL News

उन्होंने कहा कि कोई भी हो आमजन की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं। दहशतगर्द समझ ले और परिणाम भुगतने को तैयार रहे। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। अपराधी अति शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे।

आए दिन स्क्रैप चोरों द्वारा सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट

उल्लेखनीय है कि सारणी में पाथाखेड़ा की कोयला खदानों में आए दिन स्क्रैप चोरों द्वारा चोरी की नियत से सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की वारदात करते रहे हैं। कोयला खदान परिसर में रखे सामान को चुराने में भी ये चोर आगे रहते हैं।

हमले में लगभग 5 लोग घायल | WCL News 

गत रात डीसीएल तवा-1 की खदान पर चोरों ने फरसे आदि हथियारों से लेस होकर सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट कर आतंक का माहौल पैदा किया है। स्क्रैप चोरों ने खदान परिसर में सुरक्षा कर्मी के हाथ पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया है। इस हमले में लगभग 5 लोग घायल हुए हैं।

गिरफ्तारी के लिए दी दबिश 

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने तत्काल घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया। परंतु अपराधी दहशत फैलाने के बाद भाग निकले। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनके गांव में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। एक बदमाश की पहचान की गई है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की दबिश जारी है।