Viral Video Today: रोबोट डॉग को देख कर असली कुत्ते की हवा टाइट देख के अचंभित हो जाओगे आप भी

By
Last updated:
Follow Us

Viral Video Today: वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक रोबोट डॉग असली डॉगी के सामने आ जाता है. फिर जो हुआ देखते रह जाएंगे.

Viral Video Today: इन दिनों हर जगह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची हुई है. एआई अपने काम से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एआई की मदद से लोग पास्ट के साथ-साथ फ्यूचर की थोड़ी बहुत झलक भी देख पा रहे हैं. हालांकि, पास्ट और फ्यूचर की झलक सिर्फ एआई की कल्पना भर है. फिलहाल एआई रोबोटिक्स कंपनी द्वारा तैयार किया गया रोबोट डॉग खूब वायरल हो रहा है. आईआईटी कानपुर से इंक्यूबेटेड कंपनी एक्स्टेरा रोबोटिक्स ने चार पैरों वाला रोबोट डॉग तैयार किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Viral Video Today

रोबोट डॉग को देख कर असली कुत्ते की हवा टाइट देख के अचंभित हो जाओगे आप भी

Viral Video Today: इन दिनों हर जगह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची हुई है. एआई अपने काम से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एआई की मदद से लोग पास्ट के साथ-साथ फ्यूचर की थोड़ी बहुत झलक भी देख पा रहे हैं. हालांकि, पास्ट और फ्यूचर की झलक सिर्फ एआई की कल्पना भर है. फिलहाल एआई रोबोटिक्स कंपनी द्वारा तैयार किया गया रोबोट डॉग खूब वायरल हो रहा है. आईआईटी कानपुर से इंक्यूबेटेड कंपनी एक्स्टेरा रोबोटिक्स ने चार पैरों वाला रोबोट डॉग तैयार किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े : किसानों की बदली किस्मत! खेती से जुड़े 25 काम करने वाली जुगाड़ू मशीन ने मचाया मार्केट में तहलका

डॉगी के सामने आया रोबोट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कई डॉग्स के सामने रोबोट डॉग को लाया जाता है. कुत्तों को देख रोबाट डॉग भी उन्हीं की तरह हरकत कर रहा है. वो डॉगी के स्टाइल में चल रहा है. नजर पड़ते ही स्ट्रीट डॉग अचंभे में पड़ गए और रोबोट डॉग को चारों ओर से घेरने लगे. मालूम होता है कि स्ट्रीट डॉग अपने सामने रोबोट डॉग को देख पूरी तरह हैरान है. कई बार ऐसा भी दिखा जब रोबोट को देख सारे डॉग डर गए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है.

नजारा होश उड़ा देगा

बताया जा रहा है कि इस रोबोट डॉग का इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिए भी किया जा सकता है. यह डॉग इतना स्मार्ट होगा जो आने वाले खतरों को पहले ही भांप लेगा और सतर्क कर देगा. आईआईटी कानपुर टेककृति कार्यक्रम में एआई रोबोटिक्स कंपनी द्वारा इस रोबोट डॉग को पेश किया गया. वीडियो को sachkadwahai नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हजारों की संख्या में वीडियो पर लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं.

Related News