Viral Video: इस शख्स ने गाया सोनू निगम से भी अच्छा गाना, जिसे सुनकर लोग हो गये मंत्रमुग्ध

Viral Video: इस शख्स ने गाया सोनू निगम से भी अच्छा गाना, जिसे सुनकर लोग हो गये मंत्रमुग्ध, सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब तक आपने भी कई डांस और गाने वाले वीडियो देखे होंगे. कई बार लोग इतने टैलेंटेड होते हैं कि उनके वीडियो को वायरल होने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जो बिल्कुल सोनू निगम के स्टाइल में उनके गाने गा रहा है. इस शख्स का गाना सुनने के बाद लोग उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं और कह रहे हैं कि उसका ये वीडियो वायरल होना चाहिए. हमें पूरा यकीन है कि आप भी उसका गाना सुनने के बाद उसके फैन हो जाएंगे.

ये भी पढ़े- भोजपुरी स्टाइल में विद्या बालन ने किया प्यार का इजहार, अनोखा अंदाज लोगो को आ रहा पसंद

सोनू निगम से भी अच्छा गाना जाता हुआ नजर आया शख्स

इस वीडियो में लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए ये शख्स शाहरुख खान की फिल्म “मैं हूं ना” के गाने “तुम्से मिलके दिल का है जो हाल” को गाते हुए सुनाई दे रहा है. फिल्म में इस गाने को सोनू निगम ने गाया है. वीडियो देखने के बाद ये समझना मुश्किल हो जाता है कि ये शख्स गाना बजते हुए लिप्सिंक कर रहा है, या वाकई में गा रहा है. इस शख्स की आवाज़ सोनू निगम से इतनी मिलती है कि पहचानना मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़े- अद्भुत! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीन आंखों और तीन सींग वाला नंदी बैल, वीडियो देख लोग हुए हैरान

Viral Video: इस शख्स ने गाय सोनू निगम से भी अच्छा गाना, जिसे सुनकर लोग हो गये मंत्रमुग्ध

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इस गायक की काफी तारीफ कर रहे हैं और उसे सही मंच देने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इसकी आवाज़ बहुत ही खूबसूरत है, बिल्कुल सोनू निगम की तरह.” दूसरे ने लिखा, “जूनियर सोनू निगम.” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “सोनू निगम का स्टाइल आसान नहीं है, कमाल.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ज़बरदस्त, दूसरा सोनू निगम.