Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video Babbar Sher Par Hamla : मजे से आराम कर रहा था बब्बर शेर तभी हिप्पो ने कर दिया हमला

By
On:

{ viral Video Babbar Sher Par Hamla} – जंगल मे बब्बर शेर को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है वो जंगल का राजा होता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे बब्बर शेर पानी मे आराम से मजे कर रहे हैं तभी अचानक एक हिप्पो आकर उन पर हमला बोल देता है।

शेर पर हिप्पो का अटैक

जंगल के राजा की हालत किस तरह खराब हो सकती है वो इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा. शेर को जंगल का राजा भले ही कहा जाता है. यह बात भी सही है कि जंगल में उससे कोई नहीं जीत सकता है. मगर पानी में मगरमच्छ और हिप्पो जैसे जीव शेर पर भी भारी पड़ते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि मजे से नहा रहे बब्बर शेर को दबोचने के लिए किस तरह हिप्पो अटैक कर देता है. कुछ देर की देरी शेर की जीवन लीला समाप्त कर सकती थी.

जान बचाकर भागना पड़ा

अक्सर आपने यही देखा होगा कि दूसरे जानवर शेर से अपनी जान बचाकर भागते हैं. लेकिन इस वीडियो में शेर अपनी जान हिप्पो से बचाकर भाग रहा होता है. वाइल्ड एनिमल का यह वीडियो waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News