Viral Video: गाड़ियों से भी तेज रफ्तार में भैंसे की सवारी करता नजर आया शख्स, वीडियो देख लोग बोले-“भागो-भागो यमराज आया”

By
On:
Follow Us

Viral Video: गाड़ियों से भी तेज रफ्तार में भैंसे की सवारी करता नजर आया शख्स, वीडियो देख लोग बोले-“भागो-भागो यमराज आया”, आज के सोशल मीडिया के जमाने में हर चीज सम्भव है। आपने आजतक लोगो को घोड़े-हाथी की सवारी करते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान को भैंसे की सवारी करते नहीं देखा होगा। लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जिसे देख आपके भी होश उड़ जायेगे।

ये भी पढ़े- युवक ने जुगाड़ से कार में फिट कर दी गन्ने का रस निकालने वाली मशीन, वीडियो देख उड़ गए बड़े-बड़े इंजीनियर्स के होश

सवारी करना लोगो को है बेहद पसंद-

आजकल लोगो को आपने घुड़सवारी करते हुए देखा ही होगा जिसमे कुछ लोग हाथी की सवारी, तो कुछ लोग ऊंट की सवारी तो कुछ लोग घोड़े की सवारी करते नजर आते है। लेकिन अगर कोई भैंसे की सवारी करता है तो यह आश्चर्यजनक वाली बात हो जाती है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स भैंसे की सवारी करता नजर आ रहा है।

भैंसे की सवारी करता नजर आया शख्स-

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक शख्स बीच शहर में भैंसे की सवारी करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में यह शख्स उछल-उछलकर सवारी करता हुआ नजर आ रहा है और भैंसे की लगाम उस शख्स के हाथ में है। शख्स को गिरने का डर नहीं लग रहा है जबकि उसने किसी भी प्रकार का सेफ्टी कुछ पहना नहीं है। आइये देखिए इस वीडियो में…

ये भी पढ़े- Dance Ka Video: सपना चौधरी के गानों का विदेशी लड़कियों पर चढ़ा बुखार! बीच सड़क में किया जमकर डांस

देखे वीडियो-

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @The_happycurves नामक यूज़र द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘भाई असली लेम्बोर्गिनी की सवारी कर रहा है’, इस वीडियो पर अब तक 272.1K व्यूवस आ चुके है। यूज़र द्वारा कमेंट किया गया “भागो-भागो यमराज आया”.

1 thought on “Viral Video: गाड़ियों से भी तेज रफ्तार में भैंसे की सवारी करता नजर आया शख्स, वीडियो देख लोग बोले-“भागो-भागो यमराज आया””

Comments are closed.