Viral Video | बिन पानी के तड़पती मछली को देख बगुले ने दिखाई दरियादिली

By
On:
Follow Us

वायरल वीडियो जीत लेगा आपका भी दिल

Viral Video सोशल मीडिया पर अक्सर पशु-पक्षियों के वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने अद्भुत होते हैं कि हमें चौंका देते हैं। ऐसा ही एक मछली और बगुले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो देखने पर आप भी अचंभित हो जाएंगे। वास्तविकता में, वीडियो में बगुला अपने प्राकृतिक व्यवहार से बिलकुल उलटा दिखाई दे रहा है।

छटपटा रही मछली | Viral Video

वीडियो में आप देखेंगे कि जमीन पर पानी की एक बारीक सतह है और मछली उसमें बेतहाशा छटपटा रही है। एक कौवा देखकर मछली की मदद करता है, उसे अपने चोंच से पकड़कर हिला कर उसकी स्थिति में सुधार करता है। पर मछली अभी भी पानी के बिना अस्त-व्यस्त लगती है।

बगुला की दयालुता | Viral Video

तभी वहां एक बगुला आकर ले आता है। आमतौर पर बगुला मछली का शिकार करने जाता है, लेकिन यहां वह एक अलग ही तरह का नजारा प्रस्तुत करता है। बगुला अपनी चोंच से मछली को पकड़ लेता है, लेकिन तुरंत ही उसे पानी में धीरे से छोड़ देता है। बगुला की इस दयालुता को देखकर आपके मन में कई सवाल आ सकते हैं।

इस वीडियो को X के हैंडस @dc_sanjay_jas ने शेयर किया है। इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी भी की है।

Source Internet

9 thoughts on “Viral Video | बिन पानी के तड़पती मछली को देख बगुले ने दिखाई दरियादिली”

Comments are closed.