Viral Video – आज के समय की तकनीक पुराने समय के लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल है जहाँ आज के समय में बुजुर्गों को अक्सर टेक्नोलॉजी के साथ ताल मेल बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वहीं कई बार बुजुर्ग टेक्नोलॉजी की ही क्लास लगा देते हैं | जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक दादी फ़ोन पर कंप्यूटर जनरेटेड वॉइस सुन कर गुस्सा हो जाती हैं और उसे खरी खोटी सुनाने लगती हैं |
वायरल हुआ वीडियो में हुआ ऐसा | Viral Video
30 सेकंड के इस वीडियो में दादी हरियाणवी में फोन पर बात करती नजर आ रही हैं. दरअसल, कोई फोन मिलाकर दादी को दे देता है. लेकिन सामने वाला फोन नहीं उठाता. तभी कंप्यूटर जनरेटेड आवाज में महिला बोलती है- आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह उत्तर नहीं दे रहे हैं…
इतने में दादी को गुस्सा आ जाता है और वह बोल पड़ती है कि तू क्यों दे रही है फिर उत्तर… तेरे को क्या मतलब है जब हम फोन कर रहे हैं… भाई तो पे कै असर पढ़ रहो है ये बता… तू क्यों कूदे है बीच में…रिकॉर्ड आवाज को सुनकर ही दादी तुरंत महिला पर बरस पड़ती हैं और खरी खोटी सुनाने लगती हैं |
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Viral Video
इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस राहुल प्रकाश (@rahulprakashIPS) ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ChatBot भाई, संभलकर आइयो India में, अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं. इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और लगभग 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है |
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/ar/register?ref=V2H9AFPY