Updation: आधार कार्ड की डेडलाइन बढ़कर 14 दिसंबर हुई 

By
On:
Follow Us

यूआईडीएआई ने फ्री ऑनलाइन अपडेशन की व्यवस्था की 

Updation: जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो गए हैं, उन्हें अपने आधार में पता और पहचान अपडेट करना अनिवार्य है। शहर में ऐसे करीब 65 हजार लोग हैं जिन्होंने अभी भी यह अपडेशन नहीं कराया है। इन्होंने जल्द अपडेट नहीं कराया तो इनके आधार सस्पेंड भी हो सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( यूआईडीएआई) ने फ्री ऑनलाइन अपडेशन की व्यवस्था की है। एक साल में इसकी डेडलाइन तीन बार बढ़ाई गई। प्राधिकरण द्वारा पहले डेडलाइन 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून कर दी गई थी। इसके बाद 14 सितंबर की गई। अब यह डेडलाइन भी बढ़कर 14 दिसंबर कर दी गई है।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

source internet