Upcoming Bikes in India – दमदार माइलेज के साथ भारत जल्द ही लॉन्च होंगी ये 3 धाकड़ बाइक्स,

By
On:
Follow Us

Upcoming Bikes in India – दमदार माइलेज के साथ भारत जल्द ही लॉन्च होंगी ये 3 धाकड़ बाइक्स,

Upcoming Bikes in India – भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस साल के अंत तक Royal Enfield, Yamaha और Aprilia की ओर से 4 नई बाइक्स लॉन्च की जाने वाली हैं। इन्हे अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस रेंज में पेश किया जाना है। आइए, इन अपकमिंग बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़े – दिवाली से पहले Tata Motors की इन 3 इलेक्ट्रिक कार की होगी धसू एंट्री, सामने आई सभी डिटेल्स

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 को वैश्विक रूप से 7 नवंबर को पेश किया जाएगा। इसे 452 सीसी क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 40 बीएचपी की शक्ति और लगभग 40-45 एनएम के करीब टॉर्क विकसित करेगा। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और इस अपकमिंग बाइक को ऑल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर मोनोशॉक और स्प्लिट सीट्स के साथ पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े – इस दिन 6020 प्रोसेसर के साथ Lava का लेटेस्ट ये स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स,

Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने पर ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल बन जाएगी। फेयर्ड सुपरस्पोर्ट ने बीआईसी में भारतीय मोटोजीपी इवेंट में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी। ये आगामी Yamaha R3 को टक्कर देगी। इसे लगभग 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में निर्मित इस मोटरसाइकिल में 47 बीएचपी उत्पन्न करने वाले 457 सीसी पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़े – 24GB रैम के साथ Realme GT 5 Pro मार्किट में देगा दस्तक, जानिए क्या होगी कीमत,

Yamaha R3 और MT-03

Yamaha R3 और MT-03 को इंडियन मार्केट के अंदर इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। ये बाइक्स BSVI फेस- 2 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करेंगी। आपको बता दूं कि Yamaha R3 और MT-03 को भारत में 321 सीसी ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ये पावरट्रेन लगभग 40 बीएचपी की शक्ति और 29.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इन दोनों बाइक्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।