शादी का अनोखा वीडियो हुआ वायरल! तेज रौशनी में भी नजर नहीं आ रहे दूल्हा-दुल्हन

शादी का अनोखा वीडियो हुआ वायरल! तेज रौशनी में भी नजर नहीं आ रहे दूल्हा-दुल्हन, कहते हैं रिश्ते जन्मों-जन्मों के होते हैं. ऊपर वाला जोड़ियां बनाकर भेजता है और धरती पर हम अपनी उस मंजिल से मिलते हैं. हर किसी को उसकी पसंद, नापसंद और रूप के हिसाब से ही मेल मिलता है और शादी के दिन तो चेहरे खुशियों से दमकते ही हैं. लेकिन शादी में आने वाले मेहमान भी दूल्हा-दुल्हन को देखकर अपने-अपने कॉमेंट कर देते हैं. आजकल तो शादी के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं, जिन पर दुनियाभर से लोग अपनी राय देते हैं.

ये भी पढ़े- अद्भुत! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीन आंखों और तीन सींग वाला नंदी बैल, वीडियो देख लोग हुए हैरान

आपने भी ऐसे कई शादी के वीडियो देखे होंगे, लेकिन ये वाला शायद ही किसी ने देखा होगा. ये वीडियो किसी अफ्रीकी देश का लग रहा है, जहां ईसाई रीति-रिवाजों से एक कपल शादी कर रहा है. मगर, ये वीडियो इतनी कम रोशनी में बनाया गया है कि इस अफ्रीकी कपल का रंग बहुत गहरा नजर आ रहा है. लोगों ने इस पर अपने-अपने अंदाज में कमेंट्स किए हैं.

ढूंढने से भी नहीं मिल रहे दूल्हा-दुल्हन

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेहद सजे-धजे कपल शादी कर रहा है. दूल्हे ने ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहने हैं. वहीं, दुल्हन ने सफेद रंग का ट्रांसपेरेंट वेडिंग गाउन पहना हुआ है. कपल का रंग सांवला है और शायद कम रोशनी की वजह से वो पूरी तरह से काले दिख रहे हैं. ऐसे में वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिए.

ये भी पढ़े- तपती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बाइक पर लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख लोग भी रह गए हैरान

देखे वीडियो-

लोग बोले- ‘भाई, लाइट जला लेनी चाहिए थी’

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rajkumar.sharma.9638 नाम की एक अकाउंट से शेयर किया गया है. ये वीडियो 4 दिन पहले पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. हालांकि, सबसे मजेदार चीज इस पर आ रहे कमेंट्स हैं. एक यूजर ने कहा- इतना अंधेरा क्यों है? वहीं, दूसरे यूजर ने पूछा- रोशनी करके शादी क्यों नहीं की?