Unique Protest : कलेक्ट्रेट में लगा सिलेंडरों का अम्बार

बोले खजरी डेहरी मंडाई नहीं जा रही गैस की गाड़ी

बैतूल – सरकार ने ग्रामीणों को उज्जवला गैस के कनेक्शन को दे दिए हैं लेकिन ग्रामीण अंचलों में सिलेंडर को रिफिल करने के लिए गैस वाहन गांव में नहीं पहुंच रहा है जिससे ग्रामीणों को सिलेंडर भरवाने में बेहद दिक्कतों का जहां सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण महिलाओं को भोजन पकाने में भी परेशान होना पड़ रहा है।

मंगलवार को ग्रामीण महिला एवं पुरूषों द्वारा उज्जवला के खाली गैस सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ग्राम डेहरी पंचायत के खजरी डेहरी मंडाई तक गैस सिलेंडर की गाड़ी पहुंचाने की मांग की है। इस दौरान कलेक्ट्रेट में दुलारी बाई, शीलाबाई, अनिता बाई, सोमती बाई, शशिकलाबाई, कलावती बाई, सुनीता बाई, जानकारी बाई, निर्मला बाई, इंद्राबाई सहित अन्य महिलाएं मौजूद थे।

Leave a Comment