Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑपरेशन अमानत के तहत लावारिस मिला लैपटॉप यात्री को किया गया सुपुर्द

By
On:

भोपाल। यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन अमानत” अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल आरपीएफ पोस्ट द्वारा एक और ईमानदारी एवं तत्परता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।

दिनांक 17 जुलाई 2025 को ड्यूटी पर तैनात आरक्षक बी. बी. प्रजापति को ट्रेन संख्या 12853 (अप) के कोच S2 की सीट संख्या 56 पर सफाईकर्मी के माध्यम से एक लैपटॉप बैग प्राप्त हुआ। आरक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बैग को तत्काल आरपीएफ पोस्ट भोपाल में जमा कराया गया।

कुछ समय पश्चात श्री अनुराग शर्मा नामक एक यात्री आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित हुए और उन्होंने यात्रा टिकट प्रस्तुत करते हुए अपने लैपटॉप की पूर्ण जानकारी दी। जांच एवं सत्यापन उपरांत यह पुष्टि हुई कि बरामद लैपटॉप उन्हीं का है।

इसकी पुष्टि के पश्चात धारक श्री अनुराग शर्मा को पंचनामा तैयार कर विधिवत लैपटॉप सुपुर्द किया गया। यात्री ने रेलवे प्रशासन तथा आरपीएफ टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी ईमानदारी एवं कार्य कुशलता की सराहना की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत रेल यात्रियों की खोई हुई वस्तुओं को सुरक्षित रूप से उन्हें लौटाया जा रहा है, जिससे यात्रियों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना मजबूत हो रही है।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की स्वयं देखभाल करें, तथा किसी भी सहायता के लिए निकटतम आरपीएफ पोस्ट से संपर्क करें।
 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News