Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

काफिले में ट्रक घुसा, सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर, तेजस्वी यादव ने जताई चिंता

By
On:

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात सड़क हादसे का शिकार होते होते बचे. तेजस्वी के काफिले में बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. तेजस्वी यादव बताया कि घटना मात्र उनसे 5 फीट की दूरी पर हुई.

तेजस्वी यादव के काफिले को एस्कॉर्ट कर लोग ट्रक की टक्कर से घायल हो गए. इनमें ड्राइवर, सुरक्षा कर्मी शामिल हैं, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पुलिसकर्मियों ने हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर में अफरा तफरी मच गई.

कैसे हुई पूरी घटना?
घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम में गए हुए थे पटना लौटने के दौरान NH 22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में चाय पीने के लिए रुके थे. उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर मेरे सामने 2/3 गाड़ियों में टक्कर मार दी, वहीं आस पास सुरक्षाकर्मी खड़े थे. इसमें 3 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि 05 फिट की दूरी पर हम खड़े थे, थोड़ा और अनियंत्रित होता तो ट्रक हमे भी ठोकर मार देता.

ट्रक और ड्राइवर पर हो कार्रवाई
इस हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लापरवाही के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दुर्घटना होती रहती है, लेकिन दुर्घटना जो आज हुई है उसमें साफ लापरवाही हुई है. उस पर एक्शन होना चाहिए. चाहे कोई भी हो उन्होंने कहा कि आए दिन एक्सीडेंट होता है. इस देश में सबसे ज्यादा लोग एक्सीडेंट से मरते हैं. इस घटना में कार्रवाई होनी चाहिए. इस मौके पर महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन और वैशाली सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद,कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन श्यानन्दन प्रसाद के मुताबिक दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया जा रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News