ट्रैन के लिए दो शख़्स के बिच चल गए लात-घुसे, लोगो ने लिए खूब मजे, वीडियो हुआ वायरल

By
On:
Follow Us

ट्रैन के लिए दो शख़्स के बिच चल गए लात-घुसे, लोगो ने लिए खूब मजे, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़े – Android यूज़र्स ध्यान दे, सरकार ने यूज़र्स के लिए किया बड़ा एलान, जानिए क्या है बात?

Viral Video – ट्रेन का सफर काफी यादगार होता है। ट्रेन जगह-जगह पर रुकती है जहां आप ट्रेन से उतरकर वहां का नजारा देख सकते हैं। वहां का स्पेशल डिश खा सकते हैं। और ऐसे ही आनंद लेते-लेते आप अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। मगर कभी-कभी आपका यह सफर दूसरे कारणों से भी यादगार हो जाता है। चलती ट्रेन में अगर आपकी किसी से लड़ाई हो जाए या फिर आपको किसी और की लड़ाई देखने को मिल जाए तो भी आप इस सफर को याद रखेंगे। इतना ही नहीं आप अपने चार दोस्तों को भी इसके बारे में बताएंगे। कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में देखने को मिला जहां एक सीट को लेकर दो बंदे आपस में भिड़ गए।

ये भी पढ़े – itel A60s – 6 हजार के बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे itel का ये धाकड़ स्मार्टफोन,

एक सीट और दो दावेदार

सोशल मीडिया पर आजकल एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपर सीट पर तीन लोग बैठे हुए हैं। इसमें एक बंदा खड़ा होता है गुस्से में दूसरे बंदे को मारने की धमकी देता है। मगर दूसरा बंदा इसे एक मजाक समझते हुए हंसता रहता है। इसके बाद शुरू होती है WWE को फेल करने वाली लड़ाई। बीच में बैठे एक युवक को अलग करते ही ये दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। कॉलर पकड़कर शुरू हुई यह लड़ाई लात और घूसों तक पहंच जाती है। वहां बैठे कुछ लोग इस लड़ाई को रोकने की कोशिश करते हैं मगर वो भी फेल हो जाते हैं। वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले शख्स का दावा है कि यह लड़ाई सीट को लेकर हो रही है।