पिता-पुत्र ने ट्रैक्टर से कूदकर बमुश्किल बचाई जान
Tractor Accident – भीमपुर(श्याम आर्य) – जिले के भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाशिंदा के ग्राम भोंडला खेड़ा में कल शाम 5:00 बजे एक ट्रैक्टर पर सवार होकर पिता-पुत्र खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लगभग 250 फीट गहरी खाई में गिरकर चकनाचूर हो गया है।
घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर | Tractor Accident
यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी. दूर ग्राम पंचायत बाशिंदा के ग्राम भोंडला खेड़ा में बुधवार शाम 5:00 बजे की घटित हुई। बताया गया कि टैक्टर मालिक लक्ष्मण टै्रक्टर में सवार था। टैक्टर के अनियंत्रिता होने के कारण ट्रैक्टर न्यूटल हो गया था।
न्यूटल होने के कारण अनियंत्रित हो गया टैक्टर | Tractor Accident
टैक्टर मालिक लक्ष्मण और उनका पुत्र टैक्टर से कूद गये। इस घटना में दोनों को मामूली चोट आई है। टैक्टर मालिक लक्षण का पुत्र चला रहा था। दोनों खेत में जुताई कर रहे थे। खेत के किनारे में बहुत गहरी खाई है। अचानक टै्रक्टर न्यूटल होने के कारण अनियंत्रित हो गया और टैक्टर से पिता और पुत्र कूद गए। बमुश्किल ट्रैक्टर मालिक और चालक पुत्र ने अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर खाई में गिरकर चकनाचूर हो गया है।