Optical Illusion – इस तस्वीर में छुपे है कही चेहरे, कुल चेहरे की संख्या बताने में 99% लोग हुए फ़ैल,
ये भी पढ़े – शेर ने चुपके से किया लम्बे सींग वाले हिरण का शिकार, वीडियो देख हो जायेगे रोंगटे खड़े
Optical Illusion – इस तस्वीर में छुपे है कही चेहरे, कुल चेहरे की संख्या बताने में 99% लोग हुए फ़ैल, इंटरनेट की दुनिया ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों से भरी पड़ी है. यहां आपको एक से बढ़कर एक दिमाग चकरा देने वाली तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करवा देती है. कई बार यह तस्वीरे आंखों को धोखा दे जाती हैं. तस्वीरों में छिपे रहस्यों को ढूंढना सबके बस की बात नहीं होती है. अच्छे-अच्छे तेज दिमाग वाले लोग भी इसमें चकरा जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इन छिपे रहस्यों को पल भर में ढूंढ निकालते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई है. तस्वीर को पहली नजर में देखने पर एक पहाड़ीनुमा रास्ता दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं और आपको उसी को ढूंढकर निकालना है.
ये रहा सही जबाब
ये भी पढ़े – Ajgar Ka Video | शिकार की तलाश में पेड़ पर चढ़ता नजर आया विशालकाय सांप
इस तस्वीर में राइट साइट के कोने पर आपको दो चेहरे दिखाई देंगे. अब शुरुआत में ठीक ऊपर देखिए चार चेहरे और दिखाई देंगे. अब कुल मिलाकर 10 तस्वीरें मिल चुकी हैं. अब आगे बढ़ते और तस्वीर के ऊपरी हिस्से पर फिर से एक नजर डाल लेते हैं, इस बीच आपको तीन और तस्वीरें दिख जाएगी. हो गए न पूरे 13 चेहरे. पहली नजर में कोई भी इस तस्वीर में से इस रहस्य को ढूंढ नहीं पाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को @Ratnesh191298 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्या आप बता सकते हैं कितने चेहरे दिख रहे हैं इसमें?’ पहली नजर में कोई भी इस तस्वीर को देखकर धोखा खा जाता है, लेकिन ध्यान से देखने पर इस तस्वीर में छिपे राज पर से पर्दा उठाया जा सकता है.
2 thoughts on “Optical Illusion – इस तस्वीर में छुपे है कही चेहरे, कुल चेहरे की संख्या बताने में 99% लोग हुए फ़ैल,”
Comments are closed.