Today Weather: सर्दिया शुरू होने से पहले आज से 4 दिनो तक 10 से भी ज्यादा राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी,जाने कही आपके राज्य में तो नहीं हुआ अलर्ट जारी

Today Weather: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में धीरे-धीरे सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखी की जा रही है। इन राज्यों के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इन राज्यों में इन दिनों मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में ठंड, बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है।

Today Weather:

सर्दिया शुरू होने से पहले आज से 4 दिनो तक 10 से भी ज्यादा राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी Before the onset of winter, it will rain in more than 10 states for 4 days from today.

Today Weather:

Today Weather: सर्दिया शुरू होने से पहले आज से 4 दिनो तक 10 से भी ज्यादा राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी,जाने कही आपके राज्य में तो नहीं हुआ अलर्ट जारी

Today Weather:

दरअसल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम में बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को बारिश होगी।

Today Weather:

आज यहां होगी बारिश it will rain here today
वहीं देश के कई राज्यों से मानसून के विदा होने के बाद भी दक्षिणी और पूर्वी कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताया है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान, निकोबार, यनम, केरल और माहे समेत कई जगहों पर अभी चार दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। इसके साथ आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश के आसार हैं।

Today Weather:

सर्दिया शुरू होने से पहले आज से 4 दिनो तक 10 से भी ज्यादा राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी Before the onset of winter, it will rain in more than 10 states for 4 days from today.

Today Weather:

जाने कही आपके राज्य में तो नहीं हुआ अलर्ट जारी Know if there is no alert issued in your state

दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात सितरंगी के कारण बंगाल की खाड़ी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के ऊपर उत्तर-पूर्वी हवाओं के आने की संभावना है। इसकी वजह से आज 29 अक्टूबर के आसपास दक्षिणपूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वोत्तर मानसून की बारिश होने के आसार हैं। Read Also: Petrol Diesel Latest Price: पेट्रोल डीजल के दामों से मिली राहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चलते और भी बहुत जल्द सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम,जाने आज के रेट

Today Weather:

सर्दिया शुरू होने से पहले आज से 4 दिनो तक 10 से भी ज्यादा राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी Before the onset of winter, it will rain in more than 10 states for 4 days from today.

Today Weather:

सर्दिया शुरू होने से पहले आज से 4 दिनो तक 10 से भी ज्यादा राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी Before the onset of winter, it will rain in more than 10 states for 4 days from today.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना है। इसके साथ तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भी बारिश हो सकती है। वहीं आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भी वर्षा के आसार हैं।दिल्ली और एनसीआर में हल्की उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं जारी रहेंगी। इसलिए, प्रदूषकों का संवितरण कम होगा। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।

Leave a Comment