Today Mahakal Darshan – दिनांक 11 दिसंबर रविवार को करें महाकाल बाबा के दर्शन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।
देशभर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व बताया गया है परंतु तीर्थ की नगरी उज्जैन में महाकाल शिवलिंग को विशेष शिवलिंग की मान्यता प्राप्त है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन हिस्सों में है. निचले खंड में महाकालेश्वर, दूसरे खंड में ओमकारेश्वर और तीसरे खंड में नागचंद्रेश्वर शिवलिंग विराजमान है. नागचंद्रेश्वर शिवलिंग के साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी के दिन ही दर्शन होते हैं.
आज का सुविचार(Today Mahakal Darshan)
दुनिया में एक ही अच्छाई है, ज्ञान और,
एक ही बुराई है, अज्ञानता।
शुभ रविवार