Time Traveller From 2671 – टाइम ट्रेवल करके आए शख्स ने बताई रहस्यमय बातें 

By
On:
Follow Us

बताई दिसंबर में मिलने वाली खुशखबरी 

Time Traveller From 2671जब से देश और दुनिया में तकनीक ने तरक्की की है तो लोग एक कदम आगे बढ़ कर के चीजें सोचने लगे हैं। जैसे की एक तरह आज के समय में लोग ज्योतिष गणना के आधार पर भविष्य के बारे में जानने की कोशिश करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आजकल के लोग टाइम ट्रैवेलर्स की कहानियां सुनाने लगे हैं। ऐसे लोग खुद ही दावा करते हैं कि वे सैकड़ों साल आगे की दुनिया देखकर लौटे हैं। ऐसे ही एक टाइम ट्रेवलर  की कहानी इन दिनों फिर सुर्ख़ियों में है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों एक  टाइम ट्रैवेलर ने दावा किया है कि वो साल 2671 से हो कर आया है। और उसने काफी कुछ बताया है। साथ ही साथ उसने ये भी समझाया है कि किस तरह से हमारी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल जाएगा। 

दिसंबर में खुशखबरी | Time Traveller From 2671 

कथित तौर पर टाइम ट्रेवल करके आए शख्स ने तो वैसे बहुत सारी चीज़ें बताई हैं, लेकिन जो सबसे बड़ी खुशखबरी दी है, वो इसी साल के अंत में मिलने वाली है. उसके दावे की मानें तो साल 2023 में ही 28 दिसंबर को वैज्ञानिकों के हाथ एक ऐसा फल लगेगा, जो इंसान की उम्र बढ़ने की रफ्तार को काफी धीमा कर देगा. ये फल धरती के ऊपर नहीं बल्कि धरती के अंदर होगा, जो इंसानों के जीवनकाल को 200 साल तक बढ़ाने की क्षमता रखेगा. फल को टाइम ट्रैवेलर ने एस्ट्रम का नाम दिया है और बताया है कि इसे सिर्फ 5 ही खाया जा सकेगा। 

साल 2024 में कुछ ख़ास | Time Traveller From 2671 

कथित टाइम ट्रैवेलर के मुताबिक साल 2024 इतिहास का सबसे अजीब साल होगा. 22 नवंबर, 2023 को जेनेटिक इंजीनियरिंग को पब्लिक कर दिया जाएगा, जिसके ज़रिये लोग कस्टमाइज़ बच्चे पैदा कर सकेंगे. इससे जेनेटिक डिफेक्ट खत्म हो जाएंगे और ज्यादातर लोग एक जैसे ही दिखेंगे. उसने बताया है कि 9 फरवरी, 2024 को टाइम स्फीयर नाम की गेंद गीज़ा के पिरामिड के शीर्ष पर दिखेगी. इसे जो भी छुएगा, वो अतीत और भविष्य को देख सकेगा. पिर 16 मार्च, 2024 को एक सेलिब्रिटी खुलासा करेगा कि उसने अपने मरने की झूठी खबर फैलाई थी. @theradianttimetraveller नाम से  Eno Alaric नाम के टाइम ट्रैवेलर ने पहले भी कई भविष्यवाणियां की हैं, जो बिल्कुल सच तो नहीं साबित हुईं। 

Source Internet 

Disclaimer : – यहाँ ऊपर लिखी गई पूरी जानकारी सीधे तौर पर इंटरनेट के सूत्रों से प्राप्त है। खबरवाणी इस तरह की ख़बरों की सत्यता की पुस्टी नहीं करता है।