Tiger : बाघ के शावकों पर ग्रामीणों का हमला, वन विभाग ने बचाया  

सिवनी – भीषण गर्मी के कारण हर कोई परेशान है चाहे फिर वो इंसान हो या जानवर, तपती धुप में जानवर जंगल से बाहर पानी की तलाश में निकलते है। ऐसा ही कल सुबह हुआ जब बाघ के 2 नन्हे शावक गांव के पास बने तालाब के पास आ गए। शावकों को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा होने लगे और चिल्लाने लगे। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने लाठियों से शावकों को डराने की कोशिश की और फिर उन पर एका एक पत्थर बरसाना शुरू कर दिए।

कुछ लोग पत्थर से मारते रहे और बाक़ी भीड़ मारो मारो चिल्लाती रही और कुछ लोग खड़े होकर पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे, इसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और लोगों को शावकों से दूर किया साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई, वन विभाग का रेस्क्यू व्हीकल मौक़े पर पहुँचा और तब जाकर बाघ के शावकों को बचाया जा सका।  वन विभाग की टीम के पहुँचने के पहले ही भीड़ ने शावकों को पत्थर मारा है, कुछ चोट आई है, शावकों को प्राथमिक उपचार के बाद कान्हा टाइगर रिज़र्व के शेल्टर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। दोनों शावकों की उम्र 6 महीने के क़रीब है। दोनों शावकों को पेंच टाइगर रिज़र्व की टीम ने रेस्क्यू किया और कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की ज़ोन में गोरिल्ला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।

Leave a Comment