Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शादी का मंडप सजा, मेहमान पहुंचे – लेकिन दूल्हा-दुल्हन गायब!

By
On:

शादी का घर सजा, लोग पहुंचे पर दूल्हा और दुल्हन लापता रहे. इंतजार करने के बाद बाराती और घराती लोग भी खाना खाकर चले गए… ये मामला यूपी के हमीरपुर जिले का है, जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की विवाहिता युवती का उसके परिजनों ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर गुपचुप तरीके से विवाह कर दिया. फिलहाल अब दूल्हा-दुल्हन और उसके परिजन गायब हैं. हालांकि बारात में शामिल होने पहुंचे लोगों ने दावत का खूब मजा उड़ाया और अपने घर लौट गए.

मझगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले अवध नरेश की शादी पास के ही गांव रौरौ की रहने वाली युवती से 23 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न हुई थी. शादी के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज से दुल्हन को बाद में विदा करने करने की बात कही थी. इसे लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई. दोनों पक्ष बाद में विदा करवाने को सहमत हो गए. लड़का इस विवाह सम्मेलन से बगैर दुल्हन के ही लौट गया.

जब दूल्हे को मिला दुल्हन की दोबारा शादी का कार्ड
दुल्हन पक्ष के लोगों ने पहले वाले दूल्हे से कहा था कि वो 2 जून को लड़की को विदा करेंगे. इसी के चलते दूल्हा तीन महीने तक दुल्हन का इंतजार करता रहा. फिर 19 मई को उसको एक कार्ड मिला, जिसमें दो जून की शादी का निमंत्रण था. उसमें दुल्हन का नाम तो लिखा था, लेकिन दूल्हे की जगह उसका नाम न होकर किसी और का नाम था. अपनी पत्नी की दूसरी शादी की जानकारी अवध नरेश को हुई तो उसने पुलिस से शिकायत कर शादी रुकवाने की मांग की, लेकिन जब पुलिस शादी समारोह में पहुंची तो वहां न दूल्हा था, न दुल्हन थी. बस बाराती और घराती थे, जो खाना खा रहे थे और कुछ अपने घर जा चुके थे.

अनुदान के रुपयों के लालच में सामूहिक विवाह में की शादी!
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाले जोड़ों को सरकार द्वारा कुछ रुपए लड़की के बैंक एकाउंट में डाले जाते हैं. पीड़ित दूल्हे की मानें तो इन्हीं रुपयों के लालच में ही लड़की पक्ष के लोगों ने विवाह तो करवा दिया था, लेकिन लड़की को विदा नहीं किया. 2 जून को उसकी दूसरी जगह शादी की जा रही थी. वो खुद उस बारात में पहुंचा था, जहां शादी हो रही थी. हालांकि दुल्हन और दूल्हा परिजनों सहित गायब थे. शादी में शामिल होने आए लोग दावत का मजा उठा रहे थे. लड़की के परिजनों को जानकारी हो गई थी कि पुलिस इस शादी को रुकवा सकती है तो उन्होंने किसी अन्य जगह से उसकी दुल्हन को विदा कर दिया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News