Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मूलताई नेता जी के पुत्र के हाथों में जुवा और सट्टे की बागडोर

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, मुलताई:-

मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र के जुआरी पहुंच रहे जुआ खेलने…, नेता पुत्र के संरक्षण से ग्रामीण क्षेत्र का पिंटू बना जुआं किंग, मीरापुर में लग रहे दांव:-

विधानसभा क्षेत्र मुलताई के एक ग्राम का युवक पिंटू का बोलबाला जुआ चलाने के मामले में मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र की बॉर्डर तक है। पिंटू इन दिनों बैतूल जिले का जुआ किंग बना हुआ है। बताया जाता है पिंटू को सत्ताधारी पार्टी के एक नेता पुत्र का संरक्षण प्राप्त है, जिसके बलबूते पिंटू लगभग 1 वर्ष से जुआ का अवैध धंधा संचालित कर रहा है। जिसके चलते अब तक पिंटू एवं उसके पार्टनरों के ऊपर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।
1. बताया जा रहा है कि पिंटू ने जुए की काली कमाई से लाखों करोड़ों की संपत्ति बना लिया है, यदि आयकर विभाग इसकी संपत्ति की जांच करती है तो आयकर विभाग के सामने पिंटू की संपत्ति की सारी सच्चाई आ जाएगी। आखिरकार पिंटू एवं उसके गुर्गे पर पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही, एक सबसे बड़ा सवाल अब तक बना हुआ है, क्या बैतूल पुलिस को नहीं मालूम कि पिंटू का इतने बड़े स्तर पर जुए का काला धंधा चल रहा है।
2. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय पिंटू थाना साईखेड़ा अंतर्गत मीरापुर ग्राम के आसपास अपना जुए का साम्राज्य चला रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल साईखेड़ा थाना पुलिस के ऊपर उठ रहा है, लेकिन फिर भी थाना साईखेड़ा पुलिस की तरफ से अब तक पिंटू के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई यह एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है? सूत्रों की मानें तो पिंटू के सिर पर एक सत्ताधारी नेता पुत्र का हाथ होने की वजह से पुलिस भी पिंटू के ऊपर हाथ नहीं डाल रही है। इसलिए जुआरी भी पिंटू पर भरोसा कर जुआ खेलने जा रहे हैं। अब पिंटू के काले साम्राज्य को खत्म करने के लिए बैतूल जिले के बाहर की पुलिस को ही कदम उठाना पड़ेगा या पिंटू के काले साम्राज्य को खत्म करने के लिए बैतूल जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संज्ञान लेंगे या फिर नर्मदापुरम् से पुलिस महानिदेशक को ही कमान संभालना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन पिंटू के ऊपर कार्यवाही नहीं होना यह बड़े आश्चर्य की बात है।

– पुलिस-नेताओं के संरक्षण में गौनापुर में चल रहा जुआं:-

क्षेत्र के ग्राम गौनापुर के रिसोर्ट के आस-पास का एरिया रेव पार्टी के बाद अब जुआ के मामले में सुर्खियों में आ रहा है। बताया जाता है कि वरूड़ निवासी कोई योगेश नाम का स्थानीय नेता पुत्र के सहायता से गौनापुर एवं उसके आस-पास के जंगल क्षेत्र में जुआ जमकर खिला रहा है। जो कि जुआरियों को पुलिस और नेताओं का संरक्षण होने का विश्वास दिलाकर जुआ चला रहा है कि जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश नही पड़ेगी । पुलिस का संरक्षण है एवं सताधारी पार्टी के नेता का सरंक्षण प्राप्त है जिसके चलते जुआरी भी विश्वास में आकर बड़ी संख्या में जुआ फड़ पर पहुंच रहे हैं जहां पर एक दिन में लाखों के दाव लग रहे हैं।

– इनका कहना है:-
यह क्षेत्र बार्डर पर आता है, हमें जानकारी नहीं है, हालांकि अभी हमारे कान पर बात आई है तो हम जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।
राजन उईके, थाना प्रभारी सांईखेड़ा

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News