Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जनता फैसला करे कि बिहार में चिराग कहां से चुनाव लड़े…’ आरा में चिराग के तेवर बोले कुछ और ही”

By
On:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ऐलान किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। चिराग ने कहा कि LJP (रामविलास) हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में विश्वास रखती है।

‘मैं 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा’

आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चुनावी बिगुल फूंकते हुए लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि बिहार की जनता ही मेरा परिवार है। अब यह फैसला भी बिहार की जनता को ही लेना है कि मैं कहां से विधानसभा चुनाव लड़ूं। प्रदेश की जनता मुझे जहां से चुनाव लड़ने कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा। मैं विधायक बनकर जनता का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैं 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि सत्ता या पद मायने नहीं रखता, केवल बिहारी मायने रखते हैं।

चाचा पशुपति पारस पर बोला हमला

चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट मेरा मकसद है। इस नारे को आगामी विधानसभा चुनाव में घर-घर तक पहुंचाना है। जब मेरे पिता रामविलास पासवान की मृत्यु हुई थी, तब मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश की गई। मेरी पार्टी को मुझसे छीना गया। जिनके ऊपर मुझे पालने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने मुझे मेरे घर से निकाल दिया, लेकिन शायद वह यह भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं।

राहुल के झांसे में न आएं बिहारी

आरा की रैली को संबोधित करतेे हुए चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह राहुल के झांसे में न आएं। चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के साथ बिहार को भारत का नंबर वन राज्य बनाएंगे।

चिराग पासवान ने कहा कि जब हम जंगलराज की बात करते हैं तो लोग केवल इसे राजद से जोड़कर देखते हैं, लेकिन जंगलराज के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। बिहार में उस दौर में दोनों दल सत्ता में रहे। उन्होंने राज्य को अराजकता की ओर धकेला।

NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय!

बिहार में NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो गया है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत जदयू 102-103 सीट, बीजेपी 101-102 सीट, लोजपा (रामविलास) 25-28 सीट, हम (सेक्युलर) 6-7 सीट, रालोम 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उधर, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है, लेकिन चुनाव 22 नवंबर 2025 से पहले होने की उम्मीद है। दरअसल, बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। उस समय तक सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया, जिसमें मतदान, मतगणना और मुख्यमंत्री की घोषणा शामिल है, पूरी हो जानी चाहिए। माना जा रहा है कि अक्टूबर या नवंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे। आदर्श आचार संहिता सितंबर से अक्टूबर के बीच लागू हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News