Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

संयुक्त संचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कहीं निकाली कमिया तो कहीं की प्रशंसा

By
On:

संयुक्त संचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कहीं निकाली कमिया तो कहीं की प्रशंसा

मुलताई:- स्कूल शिक्षा विभाग नर्मदापुरम संभाग के संयुक्त संचालक डॉ मनीष वर्मा एवं संभागीय समन्वयक सुदीप गौर के दल ने 19 एवं 20 अगस्त को बैतूल जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहीं कमिया निकाली तो कहीं प्राचार्य की कार्य शैली की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होने 19 अगस्त को मुलताई के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन निर्माण का निरीक्षण किया तथा प्राचार्य से नामांकन तथा गत सत्र के शत प्रतिशत रहे परीक्षाफल एवं छात्रों की बैठक व्यवस्था पर भी चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने 20 अगस्त को प्रातः माँ ताप्ती के दर्शन कर प्रभात पट्टन ब्लॉक के डाईट, जनपद शिक्षा केन्द्र,शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं कन्या शाला प्रभात पट्टन का निरीक्षण कर निर्देश दिए। वहीं मुलताई ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल चौथिया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था प्रभारी एवं शिक्षकों की सराहना की। जिसके बाद पीएम श्री विद्यालय दुनावा, पारड़सिंगा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुलताई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने समस्त शालाओं में नामांकन, प्रोफालई अपडेशन, यू-डाईस अपडेशन, निःशुल्क साईकिल वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति एवं शासन की योजनाओं के संचालन एवं कियान्वयन पर जोर दिया गया तथा कक्षा 9 व कक्षा 6 मे नामांकन की समीक्षा विकासखंडवार की गयी। निरीक्षित शालाओं में अकादमिक निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि समस्त कक्षाओं में पाठ्यक्रम अनुसार नियमित अध्यापन जाए और कक्षा 9 के कमजोर बच्चों के लिये विशेष कक्षा संचालन किया जाए, सभी शिक्षक शिक्षिकाए समय पर शाला मे उपस्थित रहे तथा शाला में शासन द्वारा प्रदत्त एनसीआरटी की पुस्तकों के माध्यम से पाठ योजना बनाकर ही अध्यापन कराए। उन्होने त्रैमासिक परीक्षा की पूर्व तैयारी कर प्रत्येक बच्चे की तैयारी की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह,योजना अधिकारी सुबोध शर्मा,बीईओ मुलताई सक्षम बारमाटे,बीईओ पट्टन आशीष चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News