Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शिलांग से आया हनीमून कपल का आखिरी कॉल, बहू ने सास से बांटीं दिल की बातें

By
On:

इंदौर : इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए. वहां पहुंचने के 3 दिन बाद कपल गायब हो गया. 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की डेडबॉडी शिलांग की घाटी से बरामद हुई है. लेकिन पत्नी सोनम का कुछ भी सुराग नहीं लग सका है. इधर, हनीमून के दौरान सोनम की अपनी सास से फोन पर बातचीत हुई थी. इसी बातचीत के बाद कपल गायब हो गया. दोनों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शिलांग की घाटियों में सोनम की तलाश जारी

बता दें कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे. दोनों शिलांग के ओयरा हिल्स से गायब हो गए. उनकी तलाश में शिलांग पुलिस पिछले 11 दिनों से लगी हुई थी. इसी दौरान एक गहरी खाई में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश पुलिस को मिली. पत्नी सोनम की तलाश अभी भी शिलांग पुलिस द्वारा की जा रही है. लापता होने से ठीक पहले सोनम रघुवंशी ने अपनी सास उमा रघुवंशी से फोन पर बात की थी.

सास ने व्रत में फलाहार लेने की सलाह दी

इस अंतिम बातचीत में सास अपनी बहू से पूछ रही है "बेटा कैसी हो तुम. मैं साबूदाना फलिहार बना रही थी तो तेरी याद आ गई. मैंने सोचा कि मेरी बहू ने ग्यारस का उपवास किया है." इस पर बहू सोनम ने कहा "हां मां मैंने इनको साफ कह दिया कि मैं घूमने के चक्कर में अपनी ग्यारस नहीं तोडूंगी." इसके बाद सास ने कहा "बेटा तू इतनी हांफ क्यों रही है. कुछ खा लेना उपवास का मिले तो." इस पर बहू सोनम ने कहा "मां यहां कुछ भी ढंग का खाने-पीने को नहीं मिलता. अभी एक जगह कॉफी पी तो ऐसा लगा ना जाने क्या पी रहे हैं." इस पर सास ने पूछा "बेटा अभी तुम कहां पर हो." सोनम ने बताया "मां ये मुझे घुमाने के लिए जंगलों में ले आए हैं. खूब खड़ी और कठिन चढ़ाई है."

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News