Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विदाई के समय रोते-रोते अचानक हंसने लगी दुल्हन! वीडियो देख यूज़र बोले- “ये स्त्री है! कुछ भी कर सकती है”

By
On:

विदाई के समय रोते-रोते अचानक हंसने लगी दुल्हन! वीडियो देख यूज़र बोले- “ये स्त्री है! कुछ भी कर सकती है”. सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो बहुत ही मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है, तो वहीं कुछ वीडियो काफी इमोशनल कर देते हैं, जिनमें विदाई के वक्त दुल्हन के आंसू दर्शकों को भी रुला देते हैं. वहीं, कुछ वीडियो में शादी में जमकर हंगामा भी देखने को मिलता है, जैसे कि वरमाला के वक्त दूल्हे-दुल्हन की लड़ाई या फिर स्टेज पर दूल्हे का दुल्हन के ऊपर दबदबा जमाना।

ये भी पढ़े- डिजिटल पेमेंट के जमाने में Google Pay से पैसा कमाने का आसान तरीका! जाने कैसे?

अब इन दिनों शादी में दूल्हा-दुल्हन की डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक विदाई का वीडियो है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्मों के खत्म होने के बाद दुल्हन को विदाई दी जा रही है और इस दौरान दुल्हन काफी जोर से रो रही है, लेकिन कुछ ही सेकंड में दुल्हन कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान रह जाते हैं।

रोते-रोते हंस पड़ीं दुल्हन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी की रस्मों के बाद दुल्हन को विदाई दी जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि विदा होने वाली दुल्हन बहुत जोर से रो रही है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि दुल्हन ऑटो रिक्शे में बैठकर जा रही है। विदा हो रही दुल्हन जोर-जोर से रो रही है और उसे इस बात का भी पता नहीं है कि इस दौरान कोई उसका वीडियो बना रहा है, लेकिन जैसे ही रोती हुई दुल्हन की नजर कैमरे पर पड़ती है, वो अचानक से रोते-रोते हंसना शुरू कर देती है और अपने दांत दिखाती है। दुल्हन के चेहरे के भावों में अचानक आए इस बदलाव को देखकर वहां खड़े लोग भी हैरान हो जाते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं। दुल्हन की इस हरकत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े- Ration Card e-KYC: 30 जून तक करवा लें ये काम! नहीं तो बंद हो जाएगा फ्री राशन

देखे वीडियो-

यूजर्स के रिएक्शन (Yuzars ke Reactions)

इस वीडियो को @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है। ऐसे में वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… “दीदी ने तो अचानक से अपना रूप ही बदल लिया।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा… “वो हैं ही शायरा, कुछ भी कर सकती हैं।” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा… “औरत को समझना मुश्किल नहीं नामुमकिन है।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News