कमरे के कोने-कोने से मच्छरों को भगाने का पशुपालक ने लगाया अतरंगी जुगाड़, देखे वायरल वीडियो, आये दिन सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे अतरंगी जुगाड़ देखने को मिलते है जिसे देख हम खुद हैरान रह जाते है। कुछ जुगाड़ ऐसे भी होते है जो हमारे जीवन में भी बेहद काम में आते है। आपने गौर किया होगा तो ज्यादातर जुगाड़ खेती से जुड़े हुए होते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक पशु पालक ने जानवरो को मच्छरों से बचाने के लिए कमाल का जुगाड़ लगाया है।
ये भी पढ़े- किसानो के लिए लाल सोना साबित हो रही इस नस्ल की गाय! रोजाना देती है 20 लीटर तक दूध
जानवरो को मच्छरों से छुटकारा दिलाने का लिए लगाया कमाल का जुगाड़
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक किसान/पशुपाललक ने एक कमरे में सभी जानवरो को बाँध दिया है और एक जगह पर कड़वे निम के पत्तो को जलाकर एक धुना वहाँ लगा दिया है, अब वह धुना रूम के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए उसने एक टेबल फैन की मदद ली है जिसकी मदद से वह फैन धुएं को कमरे में फ़ैला रहा है। जिससे सभी जानवरो को मच्छरों से कोई भी परेशानी नहीं हो रही है।
ये भी पढ़े- पशुओं को नहलाते वक्त पानी बचाने का किसान ने लगाया अद्भुत जुगाड़, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
देखे वीडियो-
‘इनोवेशन’ में हमारा कोई मुक़ाबला नहीं. pic.twitter.com/YvHISTFAiE
— Awanish Sharan(@AwanishSharan) September 9, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पहले ट्विटर अभी X पर @Awanishsharan नामक यूज़र द्वारा शेयर किये गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि”इनोवेशन में हमारा कोई मुकाबला नहीं”इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और इस वीडियो पर अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज रफ़्तार से वायरल हो रहा है।
1 thought on “कमरे के कोने-कोने से मच्छरों को भगाने का पशुपालक ने लगाया अतरंगी जुगाड़, देखे वायरल वीडियो”
Comments are closed.