Tendue Aur Hiran Ka Video – घात लगाए बैठे तेंदुए ने हिरण पर किया हमला, पेड़ से लगा दी छलांग  

By
On:
Follow Us

Tendue Aur Hiran Ka Videoजब भी हम शेर का नाम लेते हैं तो उसमे हम सभी तरह की प्रजातियों को रख लेते हैं जैसे की शेर अलग है बाघ, तेंदुआ, और चीता अलग है। अब अगर हम बात करें शिकार करने की तो इन सभी का अपना अपना अलग तरीका है। शेर अपनी ताकत से जंगल का राजा होता है।

सोशल मीडिया पर आए दिन जंगल में होने वाले शिकार के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक तेंदुआ पेड़ की डाली पर अपने शिकार के लिए घात लगाए बैठा है और मौका पाते ही नीचे मौजूद हिरण पर हमला बोल देता है।   

तेंदुए ने किया हिरण पर हमला | Tendue Aur Hiran Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमखोर तेंदुआ पेड़ पर छिपा हुआ था. पेड़ के नीचे हिरणों का एक झुंड नजर आ रहा है. तेंदुआ कब से अपने शिकार पर नजर गड़ाए हुआ था. वो बस एक मौके की तलाश में था कि कब हमला किया जाए. जैसे ही उसे मौका मिला उसने पेड़ से छलांग लगा दी और एक हिरण को दबोच लिया। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Tendue Aur Hiran Ka Video 

तेंदुए से जुड़ा यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Big.Cats.India नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा है, ‘इससे पहले तेंदुए को ऐसा करते हुए नहीं देखा है.’ हजारों की तादादा में वीडियो को लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं। 

Source – Internet

Leave a Comment