Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तेज प्रताप यादव का ‘जयचंद’ तंज बना सियासी तूफान, JDU-BJP का पलटवार

By
On:

बिहार: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक पोस्ट से बिहार का सियासी पारा बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जेडीयू की ओर से पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी गई है. 

सबसे पहले तेज प्रताप के इस पोस्ट को पढ़ें
दरअसल बीते रविवार को तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा था, "मेरे प्यारे-मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा." इस पोस्ट में ध्यान देने वाली बात है कि तेज प्रताप ने जयचंद शब्द का इस्तेमाल किया है और सियासी पारा बढ़ने का यही कारण है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी?
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, "अपने शासनकाल में दलितों-पिछड़ों-वंचितों का नरसंहार कराने वाला सत्ताधीश जयचंद कौन था? कौन था समाज का जयचंद? सब जानते हैं जंगलराज के पनाहगाहों को, सब पहचानते हैं बिहार के जयचंद को जो उस वक्त के बिहार के सत्ताधिकाज थे."

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा, "लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और कर्पूरी ठाकुर जी से विश्वासघात कर कांग्रेस की गोद में बैठने वाला बिहार का जयचंद कौन है? एक ही जयचंद हैं! सबको पता है." वहीं जेडीयू के एक्स हैंडल से लिखा गया है, "समाजवादी आंदोलन के नेताओं से छल करके कांग्रेस की गोद में बैठ कर बिहार को बर्बादी के गड्ढे में धकेलने वाले बिहार के जयचंद को कौन नहीं जानता?".

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News