tapti sarovar video – मुलताई – पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती उदगम सरोवर के ओवरफ्लो होने का इंतजार प्रतिवर्ष नगर वासियों को रहता है इस वर्ष नगर में हो रही धीमी बारिश के चलते जुलाई माह के अंत के सप्ताह में भी ताप्तीं सरोवर ओवरफ्लो नहीं हो पाया था जिसके कारण नगर वासियों को ओवरफ्लो का बेसबरी से इंतजार है।
इसके पहले हुई बारिश के कारण गुरूवार सुवह तक ताप्ती सरोवर की २ सीढिय़ां खाली थी लेकिन गुरूवार की शाम ७ बजे से हुई मुसलाधार बारिश के चलते रात्रि में ही ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो हो गया ।
ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होने की जानकारी मिलने पर नगर के युवा बैंडबाजे के साथ ताप्ती सरोवर पहुंचे ओैर बैंडबाजे पर नाचते गाते हुए ओवरफ्लो उत्सव मनाया। ताप्ती सरोवर के ओवरफ्लो होने के कारण ताप्ती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पानी भर गया है।