Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tamatar ke Dam Hue Kam – आसमान से नीचे उतरने लगे टमाटर के भाव 

By
On:

आवक बढ़ने से कम होने लगे दाम 

Tamatar ke Dam Hue Kamअचानक टमाटर के दाम बढ़ने से ये आम आदमी की थाली से मानो ओझल सा हो गया था, बिना टमाटर की सलाद बेस्वाद लगने लगी थी। देखते ही देखते टमाटर के दाम 200 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गए थे। लेकिन अब मानो सातवे आसमान से टमाटर के भाव अब नीचे आने लगे है और टमाटर अब थाली में वापस आ रहा है। दो सौ रुपए किलो तक बिकने वाले टमाटर के भाव अब लगातार नीचे आने लगे हैं। इसके पीछे तो वजह बताई जा रही है वो ये है की एक बार फिर मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने से टमाटर के भाव लगातार नीचे गिर रहे हैं। 

मंडी में शुरू हुई आवक | Tamatar ke Dam Hue Kam 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में महाराष्ट्र से नए टमाटर की आवक शुरू होते ही टमाटर के भावों में तेजी से गिरावट आने लगी है. नई फसल के आने के बाद तेजी से गिरते टमाटर के भावों के चलते आम आदमी को खासी राहत मिल रही है.आने वाले दिनों में टमाटर के दाम और कम होने की उम्मीद है. पिछले करीब चार सप्ताह से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे. देश में कहीं-कहीं पर तो बीते दिनों में टमाटर 300 किलो तक भी बिका है। 

सस्ता हुआ टमाटर | Tamatar ke Dam Hue Kam 

करीब 25 फ़ीसदी टमाटर सस्ता हो गया है. यानी जो टमाटर 150 से 180 किलो तक इंदौर में बिका है, वह अब 120 से 150 रुपए के बीच आ गया है. वहीं हल्की क्वालिटी का टमाटर 100 रुपए किलो तक भी बिक रहा है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Tamatar ke Dam Hue Kam – आसमान से नीचे उतरने लगे टमाटर के भाव ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News