Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tamatar Ke Dam Honge Kam – सरकार के इस कदम से सस्ते होंगे टमाटर 

By
On:

दाम कम करने सरकार कर रही निरंतर प्रयास  

Tamatar Ke Dam Honge Kamमहंगाई के दौर में टमाटर के बढ़ते दाम भी आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं गरीब की थाली से टमाटर की लालिमा ओझल हो चुकी है है। सलाद से टमाटर नदारद नजर आ रहा है। ऐसे में देश में हर हिस्से में टमाटर के दाम बढे हुए हैं बढ़ते बढ़ते ये 150 से 200 रूपये किलो तक पहुंच गए हैं। टमाटर के बढ़ते दामों से राहत दिलाने अब भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) एक खास कदम उठाने की तैयारी में है। 

नेपाल से होगी टमाटर की आयात | Tamatar Ke Dam Honge Kam 

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) टमाटर की कीमतों में और कमी लाने के लिए सप्ताहांत में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 60 टन टमाटरों का निपटान करने की तैयारी कर रहा है. इसमें नेपाल से भी 10 टन टमाटर का आयात किया जाएगा. गौरतलब है कि जुलाई के आखिरी सप्‍ताह से टमाटर की कीमतों में फिर से उछाल आने के बाद ऐसा कदम उठाया गया है। 

फसल खराब होने से बढे टमाटर के दाम | Tamatar Ke Dam Honge Kam 

जिस तरह इस वर्ष बारिश का सिस्टम बिगड़ा है उसका सीधा असर खेतों में लगी फसलों में देखने मिला है जिसके फलस्वरूप महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में टमाटर की खरीद और इसके परिणामस्वरूप आपूर्ति चेन में रुकावट आई थी। 

एनसीसीएफ के मैनेजिंग डायरेक्‍टर ने कहा कि 15 अगस्‍त से पहले दिल्‍ली एनसीआर में 70 वैन तैनात करने की योजना बना रहे हैं और सप्‍ताह में सामान्‍य 10 से 15 टन के मुकाबले करीब 60 टन टमाटर बेचने का लक्ष्‍य रखा गया है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल से आयात किया जाने वाला टमाटर लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के बाजारों में भी भेजा जाएगा। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Tamatar Ke Dam Honge Kam – सरकार के इस कदम से सस्ते होंगे टमाटर ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News