Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो सभी का चाहता सीरियल है जिसे देखने वाले लोगों की हसी नहीं रूकती है लेकिन सभी को हँसाने वाले शो की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जिस तरह वर्तमान समय की बात करें तो शो के किरदार एक एक करके शो से निकलते जा रहे है फिर चाहे वो शो की मुख्य अदाकारा दया बेन हो या फिर जेठालाल के परम मित्र का रोल अदा करने वाले शैलेश लोढ़ा हो। सभी के जाने से शो देखने वालों में नाराजगी हैं वही अब ताजा ख़बरों की माने तो जेठालाल के बापूजी का रोल अदा करने वाले अमित भट्ट के साथ दुर्घटना हो गई है
एक्सीडेंट की खबर सुन कर दर्शक दुखी(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
पिछले 14 सालों से इस शो के ऐक्टर्स लोगों का लगातार दिल जीत रहे हैं इसलिए शो के किसी भी ऐक्टर के साथ कुछ होता है वो लोगों का दिल दहल जाता है इस बीच शो के आकर अमित भट्ट को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप दुखी हो जाएंगे.ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चंपक चाचा का तारक मेहता शो के सेट पर ये एक्सीडेंट हो गया है अब वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं चोट लगने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट को कह दिया है रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता शो में एक सीन के लिए अमित को भागना था.

ऐसे हुआ हादसा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
लेकिन भागते हुए उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वो ज़ोर से जा गिरे गिरने की वजह से उन्हें काफी चोट आई है अब वो शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है अमित के चोट लगने की वजह से शो के सभी ऐक्टर्स और क्रू परेशान हो गए हैं.क्योंकि वो इस शो का अहम हिस्सा हैं इसलिए उनके बिना शूटिंग करना भी मुश्किल हो गया है तारक मेहता सबसे लंबा चलने वाला शो बन चुका है शो के लिए फैन्स की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है ये शो हमेशा टीआरपी में रहता है.लेकिन इस बीच चंपक चाचा के एक्सीडेंट की खबर ने सभी को दुखी कर दिया है तो इस खबर पर आप क्या कहना चाहेंगे हमे कमेंट में जरुर बताये और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमे फॉलो करें.