Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – बापूजी का हुआ एक्सीडेंट, शो के चाहने वालों की बढ़ी टेंशन, अमित भट्ट उर्फ ​​चंपक चाचा हुए घायल  

By
On:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahतारक मेहता का उल्टा चस्मा शो सभी का चाहता सीरियल है जिसे देखने वाले लोगों की हसी नहीं रूकती है लेकिन सभी को हँसाने वाले शो की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जिस तरह वर्तमान समय की बात करें तो शो के किरदार एक एक करके शो से निकलते जा रहे है फिर चाहे वो शो की मुख्य अदाकारा दया बेन हो या फिर जेठालाल के परम मित्र का रोल अदा करने वाले शैलेश लोढ़ा हो। सभी के जाने से शो देखने वालों में नाराजगी हैं वही अब ताजा ख़बरों की माने तो जेठालाल के बापूजी का रोल अदा करने वाले अमित भट्ट के साथ दुर्घटना हो गई है 

एक्सीडेंट की खबर सुन कर दर्शक दुखी(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

पिछले 14 सालों से इस शो के ऐक्टर्स लोगों का लगातार दिल जीत रहे हैं इसलिए शो के किसी भी ऐक्टर के साथ कुछ होता है वो लोगों का दिल दहल जाता है इस बीच शो के आकर अमित भट्ट को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप दुखी हो जाएंगे.ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चंपक चाचा का तारक मेहता शो के सेट पर ये एक्सीडेंट हो गया है अब वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं चोट लगने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट को कह दिया है रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता शो में एक सीन के लिए अमित को भागना था.

ऐसे हुआ हादसा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

लेकिन भागते हुए उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वो ज़ोर से जा गिरे गिरने की वजह से उन्हें काफी चोट आई है अब वो शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है अमित के चोट लगने की वजह से शो के सभी ऐक्टर्स और क्रू परेशान हो गए हैं.क्योंकि वो इस शो का अहम हिस्सा हैं इसलिए उनके बिना शूटिंग करना भी मुश्किल हो गया है तारक मेहता सबसे लंबा चलने वाला शो बन चुका है शो के लिए फैन्स की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है ये शो हमेशा टीआरपी में रहता है.लेकिन इस बीच चंपक चाचा के एक्सीडेंट की खबर ने सभी को दुखी कर दिया है तो इस खबर पर आप क्या कहना चाहेंगे हमे कमेंट में जरुर बताये और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमे फॉलो करें.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News