Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

T20 World Cup: मैच के चलते ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के कमरे में घुसा बेहद ही डरावना शख्स,नाराज होकर कोहली ने कही ये बड़ी बात

By
On:

T20 World Cup: इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक अप्रिय घटना घटित हुई है. एक अंजान शख्स ने उनके रूम की प्राइवेट वीडियो बनाई और ‘ये कोहली का रूम हैं’ लिखते हुए पोस्ट कर दी. जिसके बाद कोहली को इस सब से आपत्ति हुई और उन्होंने इस मामले को सबके सामने खुद रखा है. कोहली के साथ ये घटना तब हुई जब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने पर्थ गए थे. तभी उनके होटल रूम में ये वीडियो बनाई गई.

T20 World Cup:

मैच के चलते ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के कमरे में घुसा बेहद ही डरावना शख्स A very scary man entered Virat Kohli’s room in Australia due to the match

T20 World Cup:

T20 World Cup: मैच के चलते ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के कमरे में घुसा बेहद ही डरावना शख्स,नाराज होकर कोहली ने कही ये बड़ी बात

T20 World Cup:

कोहली के रूम की बनी प्राइवेट वीडियो Private video made of Kohli’s room
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के रूम में एक फैन घुस गया. फैन ने विराट कोहली के रूम की वीडियो बनाई है. विराट के रूम सारा सामाना बिखऱा हुआ था. ये वीडियो तब बनाई गई है. जब विराट कोहली रूम में नहीं थे. विराट को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.इस वीडियो को अनजा शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगा. जिसके बाद खुद विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए नराजगी जताई है.विराट कोहली के रूम की प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद विराट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है और ऑसट्रेलिया में उनके साथ हो रहे इस वर्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई है. विराट ने इस वीडियो को अपलोड करते हुे इस अनजा शख्स के इस हरकत की कड़ी आलोचना की है.

T20 World Cup:

नाराज होकर कोहली ने कही ये बड़ी बात Angry, Kohli said this big thing

T20 World Cup:

विराट ने इस मामले को सामने खुद रखा है. इस वीडियो के बाद उनका गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है. अब विराट और उनके फैंस को उम्मीद होगी कि इस पूरे मामले की जांच की जाए. कोहली को इस वीडियो से डर लग रहा है कि अब ऐसा ही रहा तो उनकी प्राइवेसी कहां है. Read Also: PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 12वी किस्त के नहीं बने भागीदार तो जल्द करे ये काम आपके खाते में तुरंत आएगी इतनी राशि

T20 World Cup:

कोहली ने लिखा सोशल मीडिया पर पोस्ट Kohli wrote post on social media
कोहली ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि,मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्साहित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। लेकिन यहां यह वीडियो भयावह है और इसने मुझे अपनी निजता के बारे में बहुत पागल महसूस कराया है। अगर मैं अपने होटल के कमरे में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो मैं वास्तव में किसी भी व्यक्तिगत स्थान की अपेक्षा कहां कर सकता हूं ?? मैं इस तरह की कट्टरता और निजता के पूर्ण आक्रमण से ठीक नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु न समझें.

T20 World Cup:

मैच के चलते ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के कमरे में घुसा बेहद ही डरावना शख्स A very scary man entered Virat Kohli’s room in Australia due to the match

T20 World Cup:

अनुष्का शर्मा ने भी जताई आपत्ति Anushka Sharma also raised objection
इसके बाद विराट कोहली की पत्नी और एक्टर्स अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी एक पोस्ट कर वीडियो पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इस पोस्ट के दौरान फैंस और खिलाड़ियों के बीच एक दयरा बनाए रखने की मांग की है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “T20 World Cup: मैच के चलते ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के कमरे में घुसा बेहद ही डरावना शख्स,नाराज होकर कोहली ने कही ये बड़ी बात”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

  2. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News