आमला(पंकज अग्रवाल)- नगर के शास्त्री वार्ड में किराए से रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दुर्गंध उठने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंखे से लटका युवक का शव उतारा।
जानकारी के अनुसार तुलाराम पिता सरकु धुर्वे 30 वर्ष ने गमछे और वायर को फंदा बनकर फांसी पर लटका गया। वह ग्राम हरण्या का रहने वाला था। मृतक सुदामा के मकान में फर्स्ट फ्लोर में किराए से रहता था। वह मोबाइल सुधार का काम करता था। आसपास तेज दुर्गंध से आशंका है की मृतक ने दो तीन पूर्व फांसी लगाई होगी।